सोमवार, 12 अक्टूबर 2020

अराजक तत्वों के साथ सख्ती से निपटें: अभिषेक यादव


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा थाना मीरापुर का निरीक्षण किया गया। एसएसपी द्वारा थाना मीरापुर के कार्यालय, बैरक, हवालात, मालगृह आदि का निरीक्षण करते हुए परिसर की साफ-सफाई का भी जायजा लिया।


एसएसपी ने थाने पर नियुक्त अधिकारी व कर्मचारियों से वार्ता की गयी एवं उनकी समस्या के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। साथ ही साथ सभी पुलिस कर्मियों को महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता देकर व संवेदनशीलता से सुनने व तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने, लंबित माल का निस्तारण करने हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। थानाक्षेत्र में रहने वाले सभी संभ्रांत व्यक्तियों के साथ मीटिंग की गयी, जिसमें शांति व्यवस्था को बनाये रखने, अराजक तत्वों/ सोशल मीडिया पर अफवाहें/भडकाऊ पोस्ट/झूठी खबरों को शेयर करने वालों तथा अवैध शराब/मादक पदार्थ बेचने/तस्करी करने वालो की सूचना पुलिस को देने की अपील की गयी।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...