मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा थाना मीरापुर का निरीक्षण किया गया। एसएसपी द्वारा थाना मीरापुर के कार्यालय, बैरक, हवालात, मालगृह आदि का निरीक्षण करते हुए परिसर की साफ-सफाई का भी जायजा लिया।
एसएसपी ने थाने पर नियुक्त अधिकारी व कर्मचारियों से वार्ता की गयी एवं उनकी समस्या के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। साथ ही साथ सभी पुलिस कर्मियों को महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता देकर व संवेदनशीलता से सुनने व तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने, लंबित माल का निस्तारण करने हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। थानाक्षेत्र में रहने वाले सभी संभ्रांत व्यक्तियों के साथ मीटिंग की गयी, जिसमें शांति व्यवस्था को बनाये रखने, अराजक तत्वों/ सोशल मीडिया पर अफवाहें/भडकाऊ पोस्ट/झूठी खबरों को शेयर करने वालों तथा अवैध शराब/मादक पदार्थ बेचने/तस्करी करने वालो की सूचना पुलिस को देने की अपील की गयी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें