मुजफ्फरनगर । भोपा थानाध्यक्ष सूबे सिंह व उनकी टीम ने मोरना के चर्चित अनुज कर्णवाल हत्याकांड के एक ओर आरोपी को लंगड़ा कर दबोच लिया । थाना क्षेत्र भोपा के ककराला रजवाहा पटरी पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पुलिस को यह सफलता मिली। गिरफ्तार बदमाश कपिल पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
भोपा थानाध्यक्ष और उनकी टीम ने मुजफ्फरनगर जनपद के चर्चित अनुज अग्रवाल कांड के एक हत्यारोपी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। रात्रि करीब 11:00 बजे भोपा थानाक्षेत्र के ककराला रजवाहा पटरी पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में मुजफ्फरनगर जनपद के चर्चित अनुज हत्याकांड का एक हत्यारोपी घायल हो गया। पकड़ा गया हत्यारोपी कपिल पुत्र पवन निवासी मोरना थाना भोपा का रहने वाला है। घायल बदमाश पर थाना दौराला जनपद मेरठ से 25000 व जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा थाने से 25000 का इनाम घोषित है। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक बाइक तमंचा कारतूस बरामद किया है वही सूचना मिलते ही एसपी देहात नेपाल सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं एसपी देहात ने भोपा पुलिस की पीठ थपथपाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें