मुजफ्फरनगर । मोरना के अनुज कर्णवाल हत्याकांड के एक आरोपी राहुल के कोरोना पॉजिटिव होने से उसका रिमांड कोर्ट से नहीं मिल सका। दूसरे आरोपी की रिमांड मंजूर कर ली गई।
दवा व्यापारी अनुज कर्णवाल हत्याकांड के आरोपी 50 हज़ार के इनामी रहे राहुल के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से उसे कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका। पुलिस ने कोर्ट के आला कत्ल बरामद कराने के लिए उसे रिमांड पर नहीं ले सकी। पुलिस ने कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए अपील की थी। जेल से मिली रिपोर्ट के अनुसार उसे कोरोना संक्रमित होने की वजह से कोर्ट में नहीं पेश किया जा सका। वह कवाल जेल में था। इस मामले में स्वास्थ विभाग से राय मांगी गई है कि क्या आरोपी को किट पहनकर कोर्ट में पेश किया जा सकता है। सी एम ओ से आख्या मिलने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ।
इस बीच एक दूसरे आरोपी अजित का कोर्ट से रिमांड मंजूर हो गया है। सी जे एम रविकांत यादव ने उसका कल शुक्रवार शाम से शनिवार शाम तक 30 घंटे का पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर किया है। पुलिस उसे फरीदाबाद हरियाणा जेल से कल अपनी कस्टडी में लेगी और आला कत्ल पिस्तौल बरामद करना है।
अजीत पुलिस को चकमा देकर फरीदाबाद में गिरफ्तार हो गया था। दवा व्यापारी अनुज कर्णवाल की मोरना में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाद में पुलिस ने मामला खोल कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें