मुजफ्फरनगर। मोरना के अनुज कर्णवाल हत्याकांड का चौथा मुख्य आरोपी मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार 50000 का इनामी राहुल यादव बुढाना में पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल हो गया।थाना बुढाना पुलिस द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान 01 शातिर अभियुक्त को शिवा ढाबे के पास से घायल/गिरफ्तार किया गया है, मुठभेड मे आरक्षी 705 अनिल कुमार भी घायल हुआ है।
गिरफ्तार अभियुक्त राहुल पुत्र राजकुमार निवासी भेडाहेडी थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर है । उसके कब्जे से 02 तमंचे मय 06 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर और 01 मोटरसाइकिल पेशन प्रो बिना नम्बर बरामद की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त थाना दोराला(जनपद मेरठ) के हत्या के अभियोग-CN-378/20 US-302,34 IPC में वांछित व 25 हजार रूपये तथा थाना भोपा के हत्या के अभियोग- CN-319/20 US-302 IPC में वांछित व 25 हजार रूपये का ईनामी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें