मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के निर्देश पर मीनाक्षी चौक पर निर्मित क्राॅसिंग की बड़ी पुलिया जिसमें मोहल्ला केशव पुरी, सिविल लाइन, आर्य समाज रोड साइड से आने वाले समस्त पानी की निकासी खालापार ह्यूम पाइप में होती है को अंदर से मैनुअली सफाई मित्रों के माध्यम से सफाई कराई गई। इसका अध्यक्ष द्वारा निरीक्षण किया गया। इसकी सफाई से क्षेत्रीय नागरिक काफी प्रसन्न नजर आए। इसके अलावा मीनाक्षी चौक से अहिल्याबाई चैक तक निर्मित कराए गए डिवाइडर का भी पालिका अध्यक्ष द्वारा लोकार्पण किया गया स इस अवसर पर अंजू अग्रवाल ने कहा कि यथाशीघ्र पीपीपी माॅडल पर इस सुंदर निर्मित डिवाइडर पर गमले रखवा कर ग्रीन एंड क्लीन किया जाएगा। पालिका अध्यक्ष द्वारा यह भी कहा गया की जीटी रोड पर सात बड़ी पुलिया हैं जिनमें से होकर शहर का पानी नदी की तरफ निकासी होती है इसमें से तीन पुलिया साफ करा दी गई हैं तथा अवशेष 4 पुली आएगी यथाशीघ्र सफाई करा दी जाएगी। इसके पश्चात पालिका अध्यक्ष द्वारा बुलेटिन वाली गली में मैनुअली सैनिटाइजर अपने सामने खड़े होकर कराया गया।
रुड़की चुंगी से मदीना चौक साइड की ओर जेसीबी मशीन एवं नाला सफाई मित्रों के माध्यम से कराई जा रही सफाई का निरीक्षण भी पालिका अध्यक्ष के द्वारा किया गया। पालिका अध्यक्ष द्वारा किया गया तत्पश्चात शहाबुद्दीन पुर रोड पर चलाए जा रहे नाला सफाई अभियान का भी माननीय पालिका अध्यक्ष द्वारा निरीक्षण किया गया स निरीक्षण एवं लोकार्पण एवं में पालिका अध्यक्ष के साथ संजय पुंडीर सफाई एवं खाद निरीक्षक, विकास चैधरी अवर अभियंता निर्माण, विजेंद्र सिंह, अशोक ढींगरा, मनोज बालियान, रजत अग्रवाल निर्माण लिपिक गण एवं गोपाल त्यागी स्टेनो अध्यक्ष तथा एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे।
पालिका अध्यक्ष द्वारा पूर्व में देवीअहिल्याबाई चौक के पास निर्मित हो रहे सुंदर सार्वजनिक शौचालय का भी निरीक्षण किया गया संबंधित ठेकेदार को मौके पर ही पालिका अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिए गए कि मानक एवं गुणवत्ता के अनुसार सुंदर ड्राइंग डिजाइन के आधार पर यथाशीघ्र शौचालय का निर्माण कराएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें