रविवार, 25 अक्टूबर 2020

अलीगढ़ में रावण का पुतला दहन से पहले ही गायब होने पर हंगामा

अलीगढ़ । दहन से पहले ही रामलीला ग्राउंड से रावण का पुतला गायब होने के बाद हंगामा हो गया । 


रविवार सुबह आसपास के लोगों ने देखा तो दहन स्थल पर रावण का पुतला गायब था। इस दौरान रामलीला कमेटी के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पदाधिकारियों ने पुलिस पर मनमानी करते हुए रावण दहन रोकने का आरोप लगाया है। विधायक सहित भाजपा के पदाधिकारी भी आ गए। कुछ देर बाद दहन स्थल के पीछे रावण का पुतले का सिर्फ ढांचा मिला। मामले में भाजपा नेता की तरफ से रामलीला महोत्सव अध्यक्ष वेदप्रकाश जैन के खिलाफ थाना गांधीपार्क में तहरीर दी गई है।


कोरोना काल में रामलीला का आयोजन नहीं हो सका था। बीते दिनों पुलिस-प्रशासन के साथ श्रीरामलीला महोत्सव कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक हुई थी। जिसमें तय हुआ था कि रावण दहन कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए रामलीला ग्राउंड में ही कराया जाएगा। जिसके चलते पुतले की ऊंचाई भी घटा दी गई थी। रामलीला गोशाला कमेटी ने परंपरा को कायम रखने के लिए इस बार मंचन की जगह संगीतमय रामायण पाठ कराया। रविवार को दशहरा के अवसर पर सूक्ष्म रूप में नुमाइश मैदान की जगह रामलीला मैदान में रावण के पुतले का दहन होना था। इसके लिए कारीगर राजू के द्वारा बीते पांच दिनों से रावण का पुतला तैयार किया जा रहा था। रविवार को ग्राउंड में पुतले को आतिशबाजी लगाकर खड़ा किया जाना था। सुबह कमेटी के पदाधिकारी व आसपास के लोग पहुंचे तो वहां पर रावण का पुतला नहीं मिला। यह देख सभी लोग हैरान हो गए। पुतला तैयार करने वाला कारीगर भी नहीं मिला। कमेटी के पदाधिकारियों पर फोन घनघनाने शुरू हो गए। सूचना दिए जाने पर शहर विधायक संजीव राजा, इगलास विधायक राजकुमार सहयोगी, कोल विधायक अनिल पाराशर, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष सुबोध सहित तमाम लोग आ गए।


कमेटी के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस रावण दहन रोकने के लिए जबरन पुतला गायब कराया है। विवाद बढ़ने पर एसीएम प्रथम अंजुम बी सहित पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी भी आ गए। इस दौरान कुछ लोगों को दहन स्थल के पीछे बाग में रावण के पुतले का ढांचा तहस-नहस अवस्था में पड़ा देखा। कमेटी पुतले को दहन स्थल पर रखवाया। उधर जनप्रतिनिधियों, पुलिस-प्रशासन व कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक में तय हुआ कि रावण दहन रामलीला ग्राउंड में ही कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए होगा। जिसके बाद कारीगर को घर से बुलवाकर लाया गया और पुन: पुतले को तैयार करवाया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...