मुजफ्फरनगर । संयुक्त उद्योग व्यापार की एक बैठक व्यापार मंडल के अध्यक्ष रेवतीनंदन के आवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता रेवतीनंदन ने की संचालन महामंत्री राजेंद्र काटी ने किया।
बैठक में चर्चा की गई किभारत सरकार द्वारा कृषि बिल लाए जाने पर मंडियों के बाहर से मंडी शुल्क खत्म कर दिया गया है तथा मंडियों से मंडी शुल्क खत्म नहीं किया गया। इस पर भारी रोष प्रकट किया गया सरकार द्वारा मंडियों से मंडी शुल्क समाप्त में करके मंडियों को बर्बाद करने का कार्य किया जा रहा है। सरकार की गलत कार्यप्रणाली के कारण मंडियों के व्यापारी मंडी से बाहर जाकर के कार्य कर रहे हैं। मंडियां शुरू होने के बाद भी मंडी में कुल 3 से 4000 रुपये की आवक हो रही है। वह माल भी नहीं बिक पा रहा है। वह दिन दूर नहीं जब मंडी कंक्रीट का जंगल बन करके रह जाएंगी। संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष व महामंत्री ने प्रदेश सरकार से मांग की है अविलंब मंडियों के अंदर से भी मंडी शुल्क समाप्त किया जाए। जिससे मंडियों का अस्तित्व बचाया जा सके बैठक में अशोक कंसल, संजय मित्तल, प्रमोद मित्तल, राहुल वर्मा, सुनील तायल, श्याम सिंह सैनी आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें