🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 02 अक्टूबर 2020*
⛅ *दिन - शुक्रवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - शरद*
⛅ *मास - अधिक अश्विन*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - प्रतिपदा 03 अक्टूबर प्रातः 04:56 तक तत्पश्चात द्वितीया*
⛅ *नक्षत्र - रेवती पूर्ण रात्रि तक*
⛅ *योग - ध्रुव रात्रि 09:14 तक तत्पश्चात व्याघात*
⛅ *राहुकाल - सुबह 10:58 से दोपहर 12:28 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:30*
⛅ *सूर्यास्त - 18:25*
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण -
💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *व्रत की तिथि का समय* 🌷
🌞 *व्रत की तिथि हमेशा सूर्योदय से लेकर याने आज के सूर्योदय से अगले दिन के सूर्योदय तक व्रत की तिथि मानी जाती है |*
🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
🌷 *लक्ष्मी की बरकत के लिए* 🌷1 - शास्त्रों में कहा गया है मां लक्ष्मी उन्हीं घरों में वास करती है जहां पर साफ-सफाई होती है। ऐसे में अपने घर और व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर हमेशा साफ-सफाई रखें। मान्यता है जहां पर गंदगी होती है वहां पर मां लक्ष्मी निवास नहीं करतीं।
2- - भूलकर कभी भी रात के वक्त रसोई घर में गंदे बर्तन नहीं रखना चाहिए। झूठे बर्तनों को रात में ही साफ कर रख देना चाहिए।
3- नोटों को कभी भी झूठे हाथ से नहीं छूना चाहिए या फिर नोट को गिनते समय थूक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि झूठे हाथों से पैसों को छूने से मां लक्ष्मी का अपमान होता है। इससे मां लक्ष्मी उस घर में वास नहीं करती।
4 - शास्त्रों में कहा गया है कि शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को दिन होता है। ऐसे में इस दिन घर के मुख्य दरवाजे पर दीपक जलाना चाहिए। जिन घरों में शाम के वक्त दीपक नहीं चलता वहां पर माता लक्ष्मी का वास नहीं होता
5 - शुक्रवार के दिन सुबह पूजा करते समय माता लक्ष्मी की फोटो को ईशान कोण में रखकर पूजा करने से माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
6 - मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए श्रीयंत्र पर कमल का फूल चढ़ाएं और मंत्रों का जाप स्फटिक या कमलगट्टे की माला से करें साथ ही माता लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु की भी पूजा करें।
7- पूजा घर और तिजोरी में आर्थिक संकट से मुक्ति के लिए महालक्ष्मी यंत्र रखें और प्रतिदिन इसकी पूजा करें।
8 - मां लक्ष्मी की पूजा करते समय उनकी सबसे प्रिय चीजें जैसे शंख, कौड़ी, श्रीफल यानी नारियल आदि पूजा में विशेष रूप से अर्पित करें।
9 - अगर आप चाहते हैं कि माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा आपके और परिवार बनी रहे तो भूलकर भी रात्रि के समय चालव और दही का सेवन नहीं करना चाहिए। शुक्रवार के दिन गरीबों को दान जरूर करें। दान में सफेद चीजों का प्रयोग जरूर करना चाहिए।
10 - वास्तुशास्त्र के अनुसार कभी भी भी झाड़ू को पैर नहीं लगाना चाहिए, इससे माँ लक्ष्मी का अनादर होता है और आपको कई आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसी प्रकार झाड़ू से किसी भी जीव को भगाना या मारना बहुत अशुभ माना गया है।
🌿 *ईशान कोण में तुलसी का पौधा लगाने से, गंगा जल रखने से या भगवान की मूर्ति रखने से घर में लक्ष्मी की बरकत होती है ।*
🌱 *घर के आँगन में बेल का पौधा लगाने से.....वो घर पाप नाशक व यशस्वी होता है । अगर उत्तर-पश्चिम में है तो यश बढेगा, उत्तर-दक्षिण में हो तो सुख-शांति बढेगा और बीच में है तो मधुर जीवन होगा l रविवार और द्वादश को बेल के पौधे की परिक्रमा करें तो बड़े-बड़े ब्रह्महत्या जैसे पाप ठीक हो जाते हैं।*
🌳 *घर में पीपल का पेड़ ठीक नहीं ....लेकिन खेत-खली में पश्चिम की तरफ पीपल का पेड़ बड़ा सम्पत्तिकारक है।*
🍏 *अमावस्या, शुक्रवार व रविवार छोड़कर आंवले का रस रगड़ के स्नान करने से भी लक्ष्मी स्थायी होती है ....ऐसा पद्म पुराण में आता है ।*
🐄 *गौझरण (गौ मूत्र) से शरीर को रगड़ के स्नान करने से पाप नाशक उर्जा पैदा होती है ।*
🐄 *गाय के दूध की दही .....वो रगड़ के थोड़ी देर "लक्ष्मी नारायण....लक्ष्मी नारायण" जप करें तो घर में लक्ष्मी स्थिर होती है ।
🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
🌷 *स्मृतिशक्ति बढ़ाने के लिए* 🌷
👉🏻 *स्मृतिशक्ति बढ़ाने हेतु सिर में नित्य बादाम का तेल अल्प मात्रा में अथवा बादाम तेल व नारियल तेल मिलाकर लगाना लाभप्रद है |*
💐🙏🏻
पंचक
25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक
21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक
19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक
एकादशी
परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020
पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020
प्रदोष
14 अक्टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )
28 अक्टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल
अमावस्या
शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)
पूर्णिमा
गुरुवार, 01 अक्टूबर आश्विन पूर्णिमा व्रत (अधिक)
शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत
मेष
आज का दिनमान उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। मानसिक तनाव आपके कामों में विध्न डालेगा। काम के सिलसिले में दिन मान सामान्य रहेगा। मेहनत करने से ही कुछ उम्मीद रखनी चाहिए। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन तनाव से बाहर निकलेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन मान काफी रोमांटिक रहने वाला है। आपकी सेहत बढ़िया रहेगी।
वृष
आज का दिनमान आपके लिए अच्छा रहेगा। इनकम में बढ़ोतरी होगी, जिससे मन हर्षित होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिन मान अच्छा रहने वाला है। आपकी क्रिएटिव सोच आपको उनके दिल में खास जगह दिलाएगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज का दिन मान तनावपूर्ण रहेगा। काम के सिलसिले में मेहनत पर पूरा ध्यान दें।
मिथुन
आपके लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। अपने काम पर ध्यान रखेंगे, जिससे काम सफल भी होंगे और आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे। गवर्नमेंट से कोई बड़ा बेनिफिट मिल सकता है। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों का तनाव दूर होगा और एक दूसरे के प्रति समझ बढ़ेगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए आज का दिन बहुत खूबसूरत रहेगा और काम के सिलसिले में आपको बेहद अच्छे नतीजे मिलेंगे।
कर्क
आज का दिन मान आपके लिए अच्छा रहेगा। मन में हर्ष की भावना रहेगी। कामों में सफलता मिलेगी। आप अधिकार जमा कर अपना काम करेंगे, जिससे आपकी छवि मजबूत होगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में आज का दिन मान तनावपूर्ण रहेगा, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने रिश्ते की किसी की कमी को दूर करने की कोशिश करते नजर आएंगे।
सिंह
आज का दिनमान आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। सेहत अच्छी रहेगी, लेकिन किसी बात को लेकर मानसिक तनाव महसूस करेंगे। काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा रहेगा। भाग्य प्रबल होने से कामों में सफलता मिलेगी। शादीशुदा लोगों के ग्रहस्थ जीवन मे थोड़ा तनाव रहेगा, लेकिन फिर भी रिश्ते में रोमांस रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बढ़िया है। आपकी मोहब्बत सर चढ़कर बोलेगी।
कन्या
आज का दिनमान आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन से तनाव खत्म होकर एक दूसरे के प्रति सम्मान बढ़ेगी, जिससे रिश्ता मजबूत होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान सावधानी भरा रहेगा। कुछ भी ऐसा ना कहें या करें जिससे उनके साथ आपका संबंध बिगड़े, काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा है।
तुला
आज का दिनमान आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। मानसिक तनाव को खुद पर हावी ना होने दें। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में तनाव को दूर करने की कोशिश दोनों तरफ से करना फायदेमंद रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बहुत रोमांटिक रहेगा और एक दूसरे के साथ समय को अच्छे से बिताएंगे। आपकी सेहत अच्छी रहेगी।
वृश्चिक
आपके लिए आज का दिनमान उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। सेहत का ध्यान रखना जरूरी, वाद विवाद में सफलता मिलने से हर्ष होगा। आप अपने विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन में किसी बात को लेकर झड़प हो सकती है। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। रिश्ते में अपनापन प्रेम और क्रिएटिविटी रहेगी। सेहत का ध्यान रखना जरूरी होगा
धनु
आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। मानसिक तनाव से मुक्त होंगे। घर की खुशी के बारे में सोचेंगे। संतान पर ध्यान देंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान अच्छा रहेगा। साथ में मिलकर कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बहुत बढ़िया रहेगा। रिश्ते में आपकी समझदारी से सभी मुश्किलें हल होंगी। काम के सिलसिले में दिनमान मजबूत रहेगा और आपकी सेहत भी बढ़िया रहेगी।
मकर
आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। अपने फ्रेंड्स को लेकर कुछ प्लान करेंगे। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों के लिए दिन बढ़िया रहेगा। काम को लेकर कुछ असमंजस की स्थिति रहेगी, फिर भी काम बन जाएंगे। इनकम अच्छी रहेगी। धार्मिक काम करेंगे। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए दिनमान सामान्य रहेगा और प्रेम जीवन बिताने वाले लोग आज काफी खुश महसूस करेंगे।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा, फिर भी किसी पुरानी समस्या को लेकर आपकी त्यौरियां चढ़ी रहेंगी। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन खुशनुमा रहेगा और प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बहुत अच्छा है। आप अपने परिवार के साथ अपने भविष्य के बारे में सोचेंगे और उनसे शादी करने का विचार बना सकते हैं। काम के सिलसिले में दिनमान उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। अपनी सेहत का ध्यान रखें
मीन
आज का दिनमान आपके लिए बढ़िया रहेगा। बस किसी बात को लेकर ज्यादा भावुक होने से बचें। परिवार में संपत्ति की बढ़ोतरी होगी। कोई जमीन जायदाद से जुड़ा मामला आपको फायदा पहुंचाएगा। काम के सिलसिले में आपका अनुभव और मेहनत बहुत कामयाब रहेगी। शादीशुदा लोगों के गृहस्थ जीवन के लिए दिनमान कमजोर रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए आज का दिनमान बढ़िया रहेगा
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं।
चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
कैसा रहेगा यह वर्ष
वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें।
व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें