शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

आज का पंचांग एवँ राशिफल 17 अक्टूबर 2020

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक *


⛅ *दिन - शनिवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अश्विन*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - प्रतिपदा रात्रि 09:08 तक तत्पश्चात द्वितीया*


⛅ *नक्षत्र - चित्रा दोपहर 11:52 तक तत्पश्चात स्वाती*


⛅ *योग - विष्कम्भ रात्रि 09:25 तक तत्पश्चात प्रीति*


⛅ *राहुकाल - सुबह 09:31 से सुबह 10:57 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:36* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:11* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - शारदिय नवरात्रि प्रारंभ, घट-स्थापन, संक्रांति (पुण्यकाल सूर्योदय से दोपहर 11:05 तक)*


 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*


💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*


💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


इससे बढ़ता है आपसी प्रेम-स्‍नेह


 


वहीं घर-पर‍िवार के सदस्‍यों के बीच आपसी प्रेम-स्‍नेह बढ़ाने के ल‍िए प्रत‍िद‍िन एक व‍िशेष उपाय करना चाह‍िए। न‍ियम‍ित रूप से 9 द‍िनों तक कम से कम 21 बार घी की आहुति देने के बाद ‘सब नर करहिं परस्पर प्रीति। चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीति’ मंत्र का जप करें। मान्‍यता है क‍ि इस मंत्र के जप से परिवार में प्रेम-स्‍नेह बढ़ता है।


🌷 *शारदीय नवरात्रिः सफलता के लिए* 🌷


🙏🏻 *आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक शारदीय नवरात्रि पर्व होता है। यदि कोई पूरे नवरात्रि के उपवास-व्रत न कर सकता हो तो सप्तमी, अष्टमी और नवमी – तीन दिन उपवास करके देवी की पूजा करने से वह संपूर्ण नवरात्रि के उपवास के फल को प्राप्त करता है।*


🙏🏻 *'श्रीमद् देवी भागवत' में आता है कि यह व्रत महासिद्धि देने वाला, धन-धान्य प्रदान करने वाला, सुख व संतान बढ़ाने वाला, आयु एवं आरोग्य वर्धक तथा स्वर्ग और मोक्ष तक देने में समर्थ है। यह व्रत शत्रुओं का दमन व बल की वृद्धि करने वाला है। महान-से-महान पापी भी यदि नवरात्रि व्रत कर ले तो संपूर्ण पापों से उसका उद्धार हो जाता है।*


🙏🏻 *नवरात्रि का उत्तम जागरण वह है कि जिसमें- शास्त्र ज्ञान की चर्चा हो, प्रज्जवलित दीपक रखा हो, देवी का भक्तिभावयुक्त कीर्तन हो, वाद्य , ताल सहित का सात्त्विक संगीत हो, मन में प्रसन्नता हो, सात्त्विक नृत्य हो, डिस्को या ऐसे दूसरे किसी नृत्य का आयोजन न हो, सात्त्विक नृत्य, कीर्तन के समय भी जगदम्बा माता के सामने दृष्टि स्थिर रखें, किसी को बुरी नजर से न देखें।*


🙏🏻 *नवरात्रि के दिनों में गरबे गाने की प्रथा है। पैर के तलुओ एवं हाथ की हथेलियों में शरीर की सभी नाड़ियों के केन्द्रबिन्दु हैं, जिन पर गरबे में दबाव पड़ने से 'एक्यूप्रेशर' का लाभ मिल जाता है एवं शरीर में नयी शक्ति-स्फूर्ति जाग जाती है। नृत्य से प्राण-अपान की गति सम होती है तो सुषुप्त शक्तियों को जागृत होने का अवसर मिलता है एवं गाने से हृदय में माँ के प्रति दिव्य भाव उमड़ता है। बहुत गाने से शक्ति क्षीण होती है।*


🙏🏻 *


🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *संक्रांति* 🌷


➡ *17 अक्टूबर 2020 शनिवार को संक्रांति (पुण्यकाल : सूर्योदय से दोपहर 11:05 तक)*


🙏🏻 *इसमें किया गया जप, ध्यान, दान व पुण्यकर्म अक्षय होता है ।*


 


📖 *💐🙏🏻


नवरात्रि में क्या करें, क्या न करें


नवरात्रि के दिनों में ब्रह्म मुहूर्त में उठकर मां की आराधना करनी चाहिए। इससे आप पूरी तरह से अपनी मन पूजा में लगा पाते हैं। जिससे आपको पूजा का पूर्ण फल मिलता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार ब्रह्म मुहूर्त में पूजा करने से मां प्रसन्न होती हैं। नवरात्रि में देर तक नहीं सोना चाहिए।


नवरात्रि में मां को प्रतिदिन उनकी पसंद का भोग और पुष्प अर्पित करने चाहिए। विधि-विधान से पूजन करने के साथ हो सके तो मां दुर्गा के मंत्रो का जाप करना चाहिए।


इन नौ दिनों में सप्तशती, दुर्गा चालीसा आदि का पाठ करना चाहिए और माता की भक्ति में दिन व्यतीत करना चाहिए। ध्यान रहे की सप्तशती का पाठ एकाग्रता के साथ करना चाहिए। पाठ करते समय बीच में उठना नहीं चाहिए न ही किसी से बात करनी चाहिए। अगर आपको किसी कार्य से उठना है, तो प्रणाम करके ही पाठ को छोड़ कर उठे और अगले दिन या कुछ समय बाद पाठ को पूरा करें।


इस समय मां की चौकी के पास ही बिस्तर लगाकर भूमि पर शयन करना चाहिए। व्रती को कुर्सी या फिर पंलग पर नहीं बैठना चाहिए। नवरात्रि में दिन के समय सोना वर्जित माना गया है।


अगर आपने अपने घर में मां की चौकी लगाई है, घटस्थापना और अखंड ज्योति प्रज्वलित की है तो घर को कभी भी अकेला न छोड़े। ज्योति का पूर्ण सरंक्षण करें। ध्यान रखें की ज्योति पूरे नौ दिन तक बुझनी नहीं चाहिए।


नवरात्रि के दिनों में सात्विक आहार ग्रहण करना चाहिए। खाने में प्याज लहसुन का प्रयोग भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि प्याज-लहसुन को तामसिक भोजन माना गया है। इन नौ दिनों में भूलकर भी मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना 


ये दिन बहुत ही पवित्र होते हैं। इसलिए नवरात्रि में स्त्री पुरुष दोनों को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। अपने मन को नियंत्रण में रखना चाहिए। किसी के प्रति ईर्ष्या और घृणा की भावना मन में नहीं रखनी चाहिए।


जो लोग नौ दिन का व्रत करते हैं, उन्हें भूलकर भी किसी भी तरह के अन्न का सेवन नहीं करना चाहिए। फलाहार करते हुए ही व्रत करना चाहिए।


स्नान करने के बाद साफ-सुथरे वस्त्र धारण करके ही पूजन करना चाहिए। व्रत करने वाले को चमड़े से बनी चीजों जैसे बेल्ट, पर्स और जूते चप्पलों आदि का प्रयोग नहीं करना चाहिए।


इन नौ दिनों में दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए न ही नाखून काटने चाहिए।


 


मेष 


स्वभाव से गतिशील होने के कारण आप हर काम में जल्दबाजी करते हैं, लेकिन आज आपकी जल्दबाजी आपको मुसीबत में डाल सकती है, इसलिए धैर्य रखना सीखें। दांपत्य जीवन को लेकर स्थितियां बहुत अच्छी रहेंगी और जीवन साथी आपका साथ देता हुआ नजर आएगा। नौकरीपेशा वाले लोग अपने काम में मेहनत करते नजर आएंगे। आपको अपने काम से अभी उम्मीदें ज्यादा हैं, लेकिन थोड़ा सा धैर्य रखें। सरकारी मामलों में अभी विलंब के योग बन रहे हैं। काम को लेकर आपकी स्थिति बेहद अच्छी है, इसलिए आज अपने काम में जितनी मेहनत कर सकते हैं, करें और समय का सदुपयोग करें।


वृष 


आज आप गजब के आत्मविश्वास से लबरेज नजर आएंगे। इनकम भी अच्छी गति से होगी और कहीं ना कहीं से आज आपके पास पैसा आएगा, जिससे आप काफी हर्षित होंगे, लेकिन दूसरी तरफ आप अचानक से ही कुछ खर्चे करने की भी योजना बना सकते हैं। कोशिश करें कि अपने धन को कहीं सही से निवेश करें ताकि भविष्य में उसका लाभ उठा सकें। काम को लेकर स्थितियां अच्छी और मजबूत रहेंगी। निजी जीवन में सुख रहेगा।


मिथुन 


आज आपकी बुद्धि का लोहा काफी लोग मानेंगे। आज आप किसी दिमागी काम में हाथ डालेंगे, जिससे आपको लाभ होगा। कहीं शेयर बाजार में निवेश करना, आज आप सभी में हाथ आजमाने की कोशिश करेंगे। विरोधियों से थोड़ा सतर्क रहें। काम को लेकर आज का दिन पूरी तरह से आपके साथ नजर आएगा, इसलिए सही समय पर अपना काम पूरा करें। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज अच्छी स्थिति में होगा और प्रेम जीवन को लेकर कुछ चुनौतियां बनी रहेंगी।


कर्क 


स्वभाव से भावुक होने वाले आप आज थोड़ा दिमाग से काम लेंगे और इसलिए कुछ महत्वपूर्ण कार्य निपटा सकते हैं। आज आपके द्वारा लिए गए निर्णय भविष्य में आप के लाभ का मार्ग प्रशस्त करेंगे। आपका भाग्य आपके साथ खड़ा नजर आएगा, जिससे कामों में कोई दिक्कत दिखाई नहीं देगी। आप की महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति होगी और आज किसी बड़े व्यक्ति से मिलने का मौका मिल सकता है। दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा और प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपनी गलतफहमियों को दूर कर रिश्ते में आगे बढ़ेंगे।


सिंह 


आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज अपने दोस्तों से बहुत समय बाद मुलाकात होगी और आप उनके साथ बहुत समय बिताएंगे। स्कूल - कॉलेज की बातें करके और पुरानी यादों को ताजा करके आज आप बहुत खुश महसूस करेंगे। पारिवारिक जीवन में किसी कमी को लेकर आज थोड़े दुखी हो सकते हैं, लेकिन अपने काम में आप पूरी तरह से परफेक्ट नजर आएंगे और अच्छा परफॉर्म करेंगे। अपने दांपत्य जीवन में खुशियों का स्वागत दिल खोलकर करें। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते को लेकर काफी मैच्योर होंगे और अपने प्रिय को कोई गिफ्ट भी दे सकते हैं।


 


कन्या 


आज के दिन आप अपने आप में खोए रहेंगे। अपनी तारीफ करना आपको बहुत रास आएगा और चाहेंगे कि बाकी के लोग भी आपकी तारीफ करें, लेकिन मुंह मियां मिट्ठू बनने से अच्छा है कि कुछ महत्वपूर्ण काम किया जाए। आज परिवार की जिम्मेदारियों को निभाएं और जमीन जायदाद से जुड़े मामलों को निपटाने के लिए बढ़िया दिन रहेगा। निजी जीवन में चली आ रही समस्याओं को दूर करने में आज आपको पहल करनी होगी। काम को लेकर स्थितियां बेहद अच्छी रहेंगी, इसलिए आज आप शांति महसूस कर सकते हैं।


तुला 


आज काम को लेकर बहुत प्रशंसा प्राप्त करेंगे। आपकी कर्मठता और कार्यकुशलता आपको बहुत अच्छा नाम दिलवाएगी। मानसिक रूप से काफी खुश और मजबूत नजर आएंगे, लेकिन अंदर ही अंदर कोई बात आपको परेशान करती रहेगी। आज किसी का भी वाहन मांग कर ना चलाएं, दुर्घटना हो सकती है। कोर्ट कचहरी से जुड़े मामले आपको अच्छा लाभ प्रदान करेंगे और निजी जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। काम को लेकर आज आप बहुत अच्छी स्थिति में होंगे और इसका आपको लाभ होगा।


वृश्चिक 


दूसरों को मौका दें कि वे आप को पहचानें। आप अपने आपको एक कवच के अंदर छिपा कर रखना पसंद करते हैं। आज उस कवच से बाहर आने का दिन है और देखें दुनिया में कितनी अच्छाइयां हैं। आज आप खुलकर खर्च भी करेंगे और अपनी कुछ जिम्मेदारियां भी निभाएंगे और अपने जीवन साथी के लिए शॉपिंग भी करेंगे। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आज का दिन थोड़ा सा तनावपूर्ण रहेगा। आपका प्रिय आप पर गुस्सा दिखा सकता है। घर की आबोहवा खुशनुमा रहेगी और आपके बिज़नेस में आज अच्छे नतीजे मिलेंगे।


धनु 


आप आज काफी अच्छी मनःस्थिति में होंगे। आपका ज्ञान, आपका अनुभव और आपकी वस्तु स्थिति को जानने की क्षमता आज आपके बहुत काम आएगी। किसी अनुभवी व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो आपका मित्र बन सकता है। इनकम को लेकर आज का दिन बेहद अच्छे संकेत दे रहा है। निजी जीवन में भी आज का दिन सुकून देने वाला होगा और आपको अपने जीवन साथी को अपने दोस्तों से मिलवाना या किसी पार्टी में जाने का मौका मिलेगा। आज काम को लेकर आप की स्थिति बहुत अच्छी रहेगी और आपके ऑफिसर भी आपसे खुश नजर आएंगे।


मकर 


आप स्वभाव से मेहनती हैं और आज खूब मेहनत करेंगे। आपका भाग्य आपके साथ खड़ा है, इसलिए जो समस्याएं थीं, वो अब कम होंगी और आज आपको कोई अच्छा समाचार सुनने को मिल सकता है। आपके अंदर साहस की कोई कमी नहीं होगी, जिसकी वजह से बहुत सारे काम आप चुटकी बजाते ही हल कर लेंगे। निजी जीवन में भी आज का दिन सुखदायक रहेगा और आमदनी कैसे बढ़े, इस पर आपको थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा। पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी। इन्वेस्टमेंट करने के बारे में सोच सकते हैं।


कुंभ 


आज आप बहुत कुछ अंतर्ध्यान की मुद्रा में रहेंगे। अपने अंदर झांकने की कोशिश करेंगे और खुद को समय देंगे और यह सोचेंगे कि आपने कहा कुछ गलतियां की हैं ताकि उन्हें जानकर भविष्य में उनसे बचा जा सके। आज आप किसी की मदद भी कर सकते हैं। पारिवारिक जीवन से असंतोष रहेगा, लेकिन दांपत्य जीवन खुशी, प्रेम और अपनेपन के समन्वय से बहुत खुशनुमा हो जाएगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के और निकट आएंगे और उनसे विवाह का प्रस्ताव दे सकते हैं। आपकी सेहत उतार-चढ़ाव से भरी रहेगी।


मीन 


आप स्वभाव से बहुत भावुक हैं, लेकिन आजकल थोड़ा इरिटेट हो रहे हैं तो आज का दिन थोड़ा सुकून देगा। आपकी कोई बड़ी इच्छा पूरी होगी और यदि आप कहीं जॉब करते हैं तो आज अपने ऑफिस में आपको बहुत सुकून मिलेगा। आपके साथी आपके काम और आपके अनुभव की तारीफ करेंगे, जिससे आप काफी खुश नजर आएंगे। आपकी इनकम भी अच्छी रहेगी और भाग्य भी प्रबल रहेगा। केवल अपनी सेहत का ध्यान रखें क्योंकि बीमार पड़ सकते हैं और इससे सभी कामों में रुकावट आ सकती है


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।  


 


शुभ दिनांक : 8, 17, 26 


 


शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 


 


 


  


शुभ वर्ष : 2024, 2042


 


ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 


 


शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...