शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020

सुशील मूंछ के पुत्र समेत तीन जिला बदर

मुजफ्फरनगर । पुलिस द्वारा सुशील मूंछ के पुत्र तथा अजीत राठी व अमित राठी - HS/Top 10 अपराधी/गैंग D-47 के सदस्य गुंडा एक्ट के अंतर्गत जिला बदर घोषित किए गए हैं। 


थाना--नई मंडी इलाके में गुंडा अधिनियम के अंतर्गत जनपद से 06 माह के लिये के गैंग D-47 के 02 हिस्ट्रीशीटर व TOP-10 अभियुक्तगण को जिलाबदर किया गया व अभियुक्तगण के विरुद्ध तामिला की कार्यवाही की गयी।


जिलाबदर किये गए अभियुक्त गण का नाम अमित राठी उर्फ़ अमित खोखर पुत्र हरवीर निवासी ग्राम मखियाली थाना नई मंडी मु0नगर I (H.S.-165-A)


अजित राठी उर्फ़ अजित खोखर पुत्र वीरेंदर निवासी ग्राम मखियाली थाना नई मंडी मु0नगर है I (H.S.-01-A)


अभियुक्त अमित राठी मौके पर पाए जाने के कारण, पुलिस के द्वारा जनपद से निष्कासित किया गया। 


 सुशील मूंछ के पुत्र और गैंग(IS--199) के सदस्य व HS/Top 10 अभियुक्त गुंडा एक्ट के अंतर्गत जिलाबदर घोषित किया गया है। थाना--रतनपुरी इलाके में गुंडा अधिनियम के अंतर्गत जनपद से 06 माह के लिये के गैंग-(I.S.--199) के सदस्य व हिस्ट्रीशीटर तथा Top-10 अपराधी को जिलाबदर किया गया व अभियुक्त के विरुद्ध तामिला की कार्यवाही की गयी।


जिलाबदर अभियुक्त का नाम व अक्षयजीत उर्फ मोनी पुत्र सुशील मूंछ नि0 ग्राम मथैडी थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर I (H.S.-38-A) बताया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...