मुजफ्फरनगर । पुलिस द्वारा सुशील मूंछ के पुत्र तथा अजीत राठी व अमित राठी - HS/Top 10 अपराधी/गैंग D-47 के सदस्य गुंडा एक्ट के अंतर्गत जिला बदर घोषित किए गए हैं।
थाना--नई मंडी इलाके में गुंडा अधिनियम के अंतर्गत जनपद से 06 माह के लिये के गैंग D-47 के 02 हिस्ट्रीशीटर व TOP-10 अभियुक्तगण को जिलाबदर किया गया व अभियुक्तगण के विरुद्ध तामिला की कार्यवाही की गयी।
जिलाबदर किये गए अभियुक्त गण का नाम अमित राठी उर्फ़ अमित खोखर पुत्र हरवीर निवासी ग्राम मखियाली थाना नई मंडी मु0नगर I (H.S.-165-A)
अजित राठी उर्फ़ अजित खोखर पुत्र वीरेंदर निवासी ग्राम मखियाली थाना नई मंडी मु0नगर है I (H.S.-01-A)
अभियुक्त अमित राठी मौके पर पाए जाने के कारण, पुलिस के द्वारा जनपद से निष्कासित किया गया।
सुशील मूंछ के पुत्र और गैंग(IS--199) के सदस्य व HS/Top 10 अभियुक्त गुंडा एक्ट के अंतर्गत जिलाबदर घोषित किया गया है। थाना--रतनपुरी इलाके में गुंडा अधिनियम के अंतर्गत जनपद से 06 माह के लिये के गैंग-(I.S.--199) के सदस्य व हिस्ट्रीशीटर तथा Top-10 अपराधी को जिलाबदर किया गया व अभियुक्त के विरुद्ध तामिला की कार्यवाही की गयी।
जिलाबदर अभियुक्त का नाम व अक्षयजीत उर्फ मोनी पुत्र सुशील मूंछ नि0 ग्राम मथैडी थाना रतनपुरी जनपद मु0नगर I (H.S.-38-A) बताया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें