मुजफ्फरनगर । आम आदमी पार्टी जिला कार्यकारिणी की एक बैठक जिला कार्यालय गोयला भवन पर संपन्न हुई बैठक में प्रदेश प्रभारी राज्य सभा सदस्य संजय सिंह के जिले में आगमन की सूचना जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान ने दी।
वसी खैरी जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि दिनांक 13 अक्टूबर दिन मंगलवार को सांसद संजय सिंह मुजफ्फरनगर आएंगे। सांसद का रामपुर तिराहे पर 12:30 बजे कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा । तत्पश्चात वहां से रॉयल पैलेस बैंकट हॉल रुड़की रोड में प्रोग्राम का आयोजन होगा जहां पर सांसद कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे और कार्यकर्ताओं के संबोधन से पूर्व स्थानीय पत्रकारों व मीडिया कर्मियों से वार्ता करेंगे। शाम के समय किसान संगठनों के नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है। आगामी पंचायत चुनाव में उम्मीदवार खड़े करने की समीक्षा वह संगठन विस्तार के दृष्टिकोण से सांसद संजय सिंह के दौरे का कार्यक्रम अहम माना जा रहा है।
आप कार्यकर्ता से उत्साह पूर्वक कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान जिला नेतृत्व की ओर से किया गया है। बैठक का संचालन जिला महासचिव तसव्वुर हुसैन ने किया।
आज की बैठक में जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान, जिला महासचिव तसव्वुर हुसैन , जिला मीडिया प्रभारी वसी खैरी , जिला कोषाध्यक्ष शहजाद जैदी, खतौली विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप तोमर , चरथावल विधानसभा अध्यक्ष सिताब त्यागी, विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष एडवोकेट कैसर अली मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें