बुधवार, 2 सितंबर 2020

यूपी में गुरुवार से खुल जाएंगे बार

लखनऊ । प्रदेश में सभी जिला आबकारी अधिकारियों व संयुक्त आबकारी आयुक्तों को बार का संचालन गुरुवार से शुरु करने के मौखिक निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के बार रात 10 बजे तक खुलेंगे। 


गत 24 मार्च से पूर्ण लाकडाउन में शराब, बीयर की फुटकर दुकानों तथा थोक कारोबारियों के प्रतिष्ठानों के साथ ही बार भी बंद कर दिए गए थे। इसके बाद 4 मई से शराब व बीयर की दुकानों खोल दी गयी थीं। मगर बार अभी भी बंद हैं।


अनलॉक -4 की गाइड लाइन में केन्द्र सरकार ने बार खोलने की भी इजाजत दे दी थी। अब प्रदेश के आबकारी आयुक्त ने सभी जिला आबकारी अधिकारियों व संयुक्त आबकारी आयुक्तों को गुरुवार से बार खोले जाने के निर्देश दे दिए गए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...