बुधवार, 2 सितंबर 2020

यूपी बोर्ड देगा कैरियर काउंसिल

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बोर्ड में गठित की गई करियर काउंसिलिंग सेल की बुधवार से विधिवत शुरुआत कर दी गई। पहले दिन करियर काउंसिलिंग सेल के टोल फ्री नंबरों पर प्रदेश के चालीस जिलों के 61 स्टूडेंट्स के फोन काल आए। पहली पाली में 50 स्टूडेंट्स के फोन कॉल आए, जबकि दूसरे पाली में 11 छात्रों ने फोन कर विशेषज्ञों के सामने अपनी समस्याएं रखीं। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल के मुताबिक कोरोना काल में छात्र अपने करियर को लेकर काफी जागरुक हैं। उनके मुताबिक ज्यादातर बच्चों ने करियर को लेकर विशेषज्ञों से सवाल पूछ सकते हैं। वहीं कुछ ने सिविल सर्विसेज़ की तैयारी के लिए यूपीपीएससी में किस विषय को रखकर पढ़ाई करें तो सफलता मिलेगी, इससे जुड़े सवाल पूछ सकते हैं। 


यूपी बोर्ड के सचिव के मुताबिक पूरे कोरोना काल में कैरियर काउंसेलिंग सेल चलाई जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...