मुजफ्फरनगर। प्रंदेश सरकार की नीतियोें के विरोध में आज समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में इकठ्ठे होकर जबरदस्त विरोध करते हुए सदर तहसील में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पीपीई किट खरीद व स्वास्थ्य सेवाओं में हुए घोटाले के विरोध में सपा नेता शमशेर मलिक,राशिद मलिक,सनव्वर खान अपने साथियों के पीपीई किट पहनकर धरने में पहुंचे।
सदर तहसील में बीजेपी सरकार के खिलाफसमाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी , महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, पूर्व विधायक अनिल कुमार,पूर्व मंत्री महेश बंसल राकेश शर्मा, गौरव जैन, शिवम त्यागी युवजन सभा व सैकड़ो की संख्या में जिले के कार्यकर्ता व पदाधिकारी धरनास्थल पर मौजूद रहे। बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, मंहगाई, कानून-व्यवस्था और किसानो ंकी समस्याओं को लेकर सपा का आज प्रदेशव्यापी प्रदर्शन के तहत प्रदेश के सभी तहसीलों पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन किया गया।
समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया की सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर केंद्र व यूपी की भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरोध में सभी तहसीलों पर आंदोलन के बाद ज्ञापन देने के लिए जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट द्वारा जनपद की तहसील मुजफ्फरनगर, बुढाना,खतौली व जानसठ पर इन तहसील क्षेत्रों की विधानसभा के पूर्व प्रत्याशियों तथा समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें