शनिवार, 5 सितंबर 2020

वृद्ध ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली

शामली। झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव पिंडोरा में वृद्ध द्वारा बीमारी से तंग आकर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या किए जाने की सूचना है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव पिंडोरा निवासी समेदीन पुत्र बशीर उम्र करीब 60 वर्ष पिछले पांच-छह वर्षों से दमे की बीमारी से पीड़ित था जिसका इलाज चल रहा था मृतक के पांच पुत्र हैं जो मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं। घटना के समय मृतक के पुत्र मजदूरी करने बाहर गए थे। शनिवार को सुबह करीब 9ः00 बजे बीमारी से तंग आकर वृद्ध ने मकान में खुद को तमंचे से गोली मार ली। आवाज सुनकर परिजन मकान में अंदर गए। जहां वृद्ध खून से लथपथ पड़ा था। गोली लगने से वृद्ध ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इस संबंध में चौकी प्रभारी अनिल तेवतिया ने बताया कि मृतक लंबे समय से बीमारी से ग्रस्त था उसने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके से तमंचा व खोखा कारतूस बरामद किया है तथा शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...