मुजफ्फरनगर । श्री विश्वकर्मा पांचाल मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष विशंभर सिहं पांचाल ने कहा कि ज्ञान, विज्ञान, निर्माण और तकनीकि के देवता श्री विश्वकर्मा के पूजा दिवस 17 सितम्बर के दिन राजकीय अवकाश घोषित किया जाने की मांग की। वहीं इसके अलावा मान्यता प्राप्त विद्यालय महासभा के अध्यक्ष रकमपाल सिहं सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भी 17 सितंबर को राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस दिवस को राष्ट्रीय विश्वकर्मा तकनीकि दिवस के रुप मे मनाया जाना। सोमवार को श्री विश्वकर्मा पांचाल मानव सेवा संस्थान के एक ज्ञापन राष्ट्रपति रामनाथ कोवन्दि के नाम डीएम को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि जैसा कि आप मली भांति जानते ही है कि हमारे पूरे भारत देश में और विश्व के कई अन्य देशों में प्रतिवर्ष 17 सितम्बर के दिन तकनीकि के जनक भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना उद्योग जगत में सर्वत्र की जाती है । भगवान विश्वकर्मा को ज्ञान, विज्ञान, निर्माण और तकनीकि का देवता माना जाता है । हमारे प्राचीन धर्म ग्रन्थों, वेद पुराण तथा उपनिषदों में भी इनका उल्लेख है । उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समस्त तकनीकि ज्ञान का प्रोत भगवान विश्वकर्मा ही है । विशेष रूप से 17 सितम्बर को ही विश्वकर्मा पूजा दिवस सर्वत्र श्रद्धा एवं आस्था के साथ उत्साह पूर्वक मनाया जाता है । उन्होंने इस संबंध में एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। वही इसके अलावा मान्यता प्राप्त विद्यालय महासभा के अध्यक्ष रकमपाल सिहं सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 17 सितम्बर के दिन राजकीय अवकाश घोषित किया जाना तथा इस दिवस को राष्ट्रीय विश्वकर्मा तकनीकि दिवस के रुप में मनाया जाने की मांग की।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...
-
मुजफ्फरनगर। बीती रात एक बैंकट हॉल में अखिल विवाह समारोह में झगड़े के बाद गोली लगने से युवक की मौत हो गई। बताया गया है कि मंसूरपुर क्षेत्र ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें