सोमवार, 7 सितंबर 2020

विश्व कर्मा पूजा दिवस पर अवकाश की मांग

मुजफ्फरनगर । श्री विश्वकर्मा पांचाल मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष विशंभर सिहं पांचाल ने कहा कि ज्ञान, विज्ञान, निर्माण और तकनीकि के देवता श्री विश्वकर्मा के पूजा दिवस 17 सितम्बर के दिन राजकीय अवकाश घोषित किया जाने की मांग की। वहीं इसके अलावा मान्यता प्राप्त विद्यालय महासभा के अध्यक्ष रकमपाल सिहं सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भी 17 सितंबर को राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस दिवस को राष्ट्रीय विश्वकर्मा तकनीकि दिवस के रुप मे मनाया जाना। सोमवार को श्री विश्वकर्मा पांचाल मानव सेवा संस्थान के एक ज्ञापन राष्ट्रपति रामनाथ कोवन्दि के नाम डीएम को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि जैसा कि आप मली भांति जानते ही है कि हमारे पूरे भारत देश में और विश्व के कई अन्य देशों में प्रतिवर्ष 17 सितम्बर के दिन तकनीकि के जनक भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना उद्योग जगत में सर्वत्र की जाती है । भगवान विश्वकर्मा को ज्ञान, विज्ञान, निर्माण और तकनीकि का देवता माना जाता है । हमारे प्राचीन धर्म ग्रन्थों, वेद पुराण तथा उपनिषदों में भी इनका उल्लेख है । उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समस्त तकनीकि ज्ञान का प्रोत भगवान विश्वकर्मा ही है । विशेष रूप से 17 सितम्बर को ही विश्वकर्मा पूजा दिवस सर्वत्र श्रद्धा एवं आस्था के साथ उत्साह पूर्वक मनाया जाता है । उन्होंने इस संबंध में एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। वही इसके अलावा मान्यता प्राप्त विद्यालय महासभा के अध्यक्ष रकमपाल सिहं सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 17 सितम्बर के दिन राजकीय अवकाश घोषित किया जाना तथा इस दिवस को राष्ट्रीय विश्वकर्मा तकनीकि दिवस के रुप में मनाया जाने की मांग की।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...