मंगलवार, 1 सितंबर 2020

उत्तर प्रदेश में सुबह 9:00 से रात्रि 9:00 बजे तक खुलेंगे बाजार, रविवार को रहेगी साप्ताहिक बंदी

लखनऊ l उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बाज़ार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खोलने के निर्देश दिए है, उन्होंने प्रदेश के बाज़ारों में साप्ताहिक अवकाश भी रविवार को निर्धारित करने के लिए कहा है, अभी प्रदेश में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक लॉक डाउन लागू है ,इसलिए इसके बाद प्रदेश के सभी बाज़ार रविवार को ही बंद रहा करेंगे।


 


 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बाज़ार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खोलने के निर्देश दिए है, उन्होंने प्रदेश के बाज़ारों में साप्ताहिक अवकाश भी रविवार को निर्धारित करने के लिए कहा है, अभी प्रदेश में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक लॉक डाउन लागू है ,इसलिए इसके बाद प्रदेश के सभी बाज़ार रविवार को ही बंद रहा करेंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास योजनाओं को गति प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादन आयुक्त, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव तथा विभागाध्यक्ष अपने अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि बाजार सुबह 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक खुलें। प्रदेश में बाजारों की साप्ताहिक बन्दी रविवार को निर्धारित की जाए।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...