लखनऊ । उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में उद्योग लगाने के लिए जमीन का भू-उपयोग बदलने की प्रक्रिया आसान कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भू-उपयोग 90 दिन में बदला जाएगा और परिवर्तन शुल्क 35 के स्थान पर घटाकर 20 फीसदी ही लिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला हुआ।
आवास विभाग उद्योगों की स्थापना के लिए भू-उपयोग परिवर्तन का आवेदन 90 दिन में निस्तारित करेगा। कृषि से औद्योगिक भू-उपयोग करने के लिए सर्किल रेट का 35 प्रतिशत के स्थान पर 20 प्रतिशत लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें