शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

Update जिले में 57 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मचा हड़कंप, सीएमओ कार्यालय सील

मुजफ्फरनगर l जिले में आज 57 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए जब महावीर चौक पर 105 में से 19 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । सीएमओ कार्यालय में कोरोना की घुसपैठ और दो कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कार्यालय 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। 


आज मिले 57 कोरोना संक्रमित मरीजो में स्टेट बैंक कालोनी से दो, आनंदपुरी से दो, ऋषभ विहार से एक, संजय मार्ग भोपा रोड से एक, कृष्णापुरी से एक, रामपुरी से एक, आदर्श कालोनी से एक, एटूजेड कालोनी से एक, कम्बलवाला बाग से एक, आर्य समाज रोड से दो, भोपा रोड विश्वकर्मा चौक से एक, सरकुलर रोड से एक, खालापार से एक, भगत सिंह रोड से दो, बचन सिंह कालोनी से एक, रामपुरम से एक कोरोना पॉजिटिव मिला है।


 


http://www.royalbulletin.in/category/e-newspaper-muzaffarnagar-news/-57--231469


 Rtpcr-- सैंपल प्राप्त-571


आज पॉजिटिव-- 57


00 Rtpcr


02 ट्रू नॉट


45 Rapid antigen test 


7 Pvt Lab


03 other distt lab


= 57


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -68


टोटल डिस्चार्ज- 2044


टोटल एक्टिव केस- 1015


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...