शनिवार, 12 सितंबर 2020

उद्धव ठाकरे के समर्थकों ने नेवी के पूर्व अधिकारी पर किया हमला

मुंबई। स्वामी भक्ति में पगलाए शिवसेना कार्यकर्ताओं ने नौसेना के पूर्व अधिकारी मदन शर्मा पर हमला कर दिया। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इससे पहले समता नगर पुलिस ने शिवसेना के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक शिवसेना का शाखा प्रमुख कमलेश कदम भी है। 


कमलेश कदम के अलावा शिवसेना के दूसरे का कार्यकर्ता का नाम है संजय मांजरे। नौसेना के पूर्व अधिकारी मदन शर्मा ने घटना के बारे में बताया कि 8-10 व्यक्तियों ने उन पर हमला किया और पीटा। इससे पहले मुझे एक संदेश के लिए धमकी भरे कॉल आए, जो मैंने फॉरवर्ड किया थाह मैंने अपनी पूरी जिंदगी देश के लिए काम किया है। इस तरह की सरकार का अस्तित्व नहीं होना चाहिए।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...