शामली। जनपद में आज 33 कोरोना पॉजिटिव पाए गए , 36 मरीज़ डिस्चार्ज हुए हैं।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि आज नए 33 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। साथ ही 36 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। इस प्रकार जनपद में एक्टिव केस अब 346 हो गये हैं। आज ज़िले के लिए राहत की बात यह रही कि 36 मरीज़ो को डिस्चार्ज कर दिया गया है जोकि आज मिले मरीज़ों से ज़्यादा की संख्या है।
जिलाधिकारी ने बताया कि आज मिले मरीज़ों से जुड़े एरिया को सील व सैनिटाइज कराया जा रहा है। साथ ही उन्होंने लोगों से दो गज की दूरी व मास्क का अवश्य प्रयोग करने के साथ ही साबुन से बार-बार हाथ धोने की अपील भी की है।
शामली में अब तक 1263 कोरोना संक्रमित मिले हैं जिनमें से 905 पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें