रविवार, 6 सितंबर 2020

शामली में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, 82 नए मामले

शामली । जिले में आज 82 कोरोना पॉजेटिव केस पाये गए हैं। इसके बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1345 पहुंच गई है। जबकि एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 411 हो गया है। इसके अलावा कैराना की एक कोरोना संक्रमित महिला की हरियाणा के करनाल में उपचार के दौरान मौत हो गई। रविवार को कोविड अस्पताल से उपचार के बाद 17 मरीजों को भी डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब कोरोना से मौत का आंकड़ा भी 16 पर पहुंच गया है। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि शनिवार की देर शाम 48 जबकि रविवार को 34 नए कोरोना पॉजेटिव केस की पुष्टि हुई है जबकि कोविड अस्पताल से उपचार के बाद ठीक होने पर 17 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...