रविवार, 6 सितंबर 2020

सीएमओ को गधा कहने वाले डीएम मिले कोरोना पॉजिटिव

रायबरेली। प्रशासनिक बैठक में सीएमओ को गधा कहने वाले रायबरेली के डीएम वैभव श्रीवास्तव और उनके बावर्ची समेत 32 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके बाद डीएम और उनके रसोईये को होम आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं कैंप कार्यालय को सैनिटाइज किया जा रहा है।


जिले में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत डीएम वैभव श्रीवास्तव ने कैंप कार्यालय के कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए थे । रविवार को आयोजित कोरोना टेेस्ट शिविर में एंटीजन किट में जिलाधिकारी और आवास के रसोईये की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि अन्य कर्मचारियों की जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...