शनिवार, 26 सितंबर 2020

सपा के प्रदर्शन में गौरव स्वरूप को रोकने पर पुलिस से सपाईयों की झडप

मुजफ्फरनगर। संसद में पारित किए गए किसानों व श्रमिकों के कानूनों को उनके हितों पर प्रहार करने वाला बताते हुए समाजवादी पार्टी ने जिलाधिकारी के जरिए राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप को एक दरोगा द्वारा रोकने की कोशिश के बाद गौरव स्वरूप और अन्य सपा कार्यकर्ताओं की उसके साथ तीखी झडप हो गई। बाद में वहां मौजूद सीओ ने आकर मामले को संभाला। इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल डीएम के पास भेजा गया और बाकी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।


समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आजत पूर्व मंत्री संजय गर्ग के नेतृत्व में महावीर चैक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर वहां से कचहरी की ओर जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका तो एक दरोगा के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप की झडप हो गई। इसके बाद तमाम कार्यकर्ताओं के वहां आ जाने से मामला गर्मा गया और सीओ ने वहां पहुंच कर किसी तरह स्थिति को शांत किया। इसके बाद तय किया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल डीएम को ज्ञापन देने जाएगा। बाकी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बाद में संजय गर्ग के साथ जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, गौरव स्वरूप, मिथलेस पाल, पवन बंसल, लियाकत अली व शलभ गुप्ता ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। 


ज्ञापन में सपा ने मांग की है कि केंद्र सरकार के कृकृषि व श्रम कानून प्रदेश में लागू न किए जाएं। सपा ने कृषि से जुड़े बिलों के खिलाफ किसान संगठनों के आंदोलन का समर्थन करते हुए प्रदेश भर में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारियों को सौंपे गए। ज्ञापन में कहा गया है कि कृकृषि व श्रमिक कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो प्रदेश में खेती बर्बाद हो जाएगी, श्रमिक बंधुआ मजदूर बनकर रह जाएंगे। भाजपा सरकार किसानों का मालिकाना हक छीनना चाहती है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सुनिश्चित करने वाली मंडियां धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगी। किसानों को फसल का एमएसपी तो दूर, उचित दाम भी नहीं मिलेगा। श्रमिक कानून में बदलाव के बाद तो श्रमिकों का शोषण करने का पूरा अधिकार फैक्टरी मालिकों को मिल जाएगा। नई व्यवस्था में 300 से ज्यादा कर्मचारियों वाली कंपनी सरकार से मंजूरी लिए बिना जब चाहे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल बाहर कर सकती है। उन्होंने इन कानूनों को वापस लेने की मांग की।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...