मेरठ। जनपद में लगातार फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिंदर पाल के अलावा नगर निगम के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव गए हैं। जिसके चलते अब नगर निगम 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं जिले में आज एक बार फिर कोरोना ने शतक लगाते हुए लोगों के होश उड़ाए। बुधवार को जिले में कोरोना के 124 नए मामले सामने आए वहीं चार लोगों की मौत हो गई।
बता दें कि बीते दिन तीनों में जिले में कोरोना के 350 से ज्यादा मामले मिल चुके हैं। बुधवार को भी कोरोना की यह रफ्तार जारी रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर रात दी गई जानकारी के अनुसार बुधवार को कोरोना के कुल 124 केस सामने आए, जिनमें नगर निगम कर्मचारी, पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही आम लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें