टीआर ब्यूरो l
सहारनपुर l उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है, पिछले 15 दिन से भी अधिक समय से डेढ़ सौ से ऊपर रहने वाला कोरोना का ग्राफ शनिवार को भी ऊपर ही रहा, समाचार लिखे जाने तक जिले में शनिवार को 177 नए केस की पुष्टि हुई, जिले में वर्तमान समय में कुल संक्रमितों की संख्या 4666 हो गई है जबकि अभी तक 2863 लोग ऐसे रहे हैं जिन्होंने महामारी को मात दी है जबकि 61 लोग जिंदगी की जंग हार गए हैं, वर्तमान में जिले में 1722 एक्टिव केस हैं, पिछले 24 घंटे में 163 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं, राहत की बात है कि आज जनपद में कोई भी मृत्यु दर्ज नहीं की गई, वर्तमान में जिले में 398 हॉटस्पॉट केंद्र चिन्हित है।
कहां से कितने मरीज...
सहारनपुर नगर से 76, सरसावा से 32, देवबंद से 14, ननौता से 9, पूवारका और नागल से 8-8, नकुड से 7, मुजफ्फराबाद से 5, सढौली कदीम से 4, बलिया खेड़ी और गंगोह से तीन, रामपुर मनिहारान से एक और अन्य स्थानों से 7 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं।
क्षेत्रवार मरीजों का विवरण...
--नगर के खलासी लाइन से 6, किशनपुरा से 4, माधव नगर, लक्ष्मी धाम, न्यू माधवनगर, मिशन कंपाउंड, ज्वाला नगर, चंदननगर, जिला जेल से तीन-तीन, आवास विकास, ब्रिज विहार कॉलोनी, नुमाइश कैंप, पटेल नगर, नवीन नगर, स्टेट बैंक कॉलोनी, जनक नगर से दो-दो, इस्लामिया इंटर कॉलेज, कहरान खालापार, बड़तला निकट मंदिर, मेडिकल कॉलेज, बेहट अड्डा, गुरुद्वारा रोड, विष्णु धाम कॉलोनी, खान आलमपुरा, पंजाबीबाग, मंदाकिनी बिहार, ओजपुरा, धोबी घाट, गोविंद नगर, सोफिया मार्केट, हकीकत नगर, विजय कॉलोनी, जैन बाग, संत नगर, बाल्मीकि बस्ती, पुलिस लाइन, हनुमान नगर, नवादा रोड, प्रदीप विहार, आनंद विहार, वेद विहार, महावीर कॉलोनी, नगर निगम, शुगर मिल और शिवाजी नगर से एक-एक मरीज कोरोना का संक्रमित मिला है.
--सरसावा के जाकिर हुसैन से सर्वाधिक 18, सरसावा कस्बे से 6, एयर फोर्स से 3, टाबर, गदरेडी, खुंदा, छत्रसाली, चिलकाना बाजार से एक-एक मरीज पॉजिटिव मिला है.
--देवबंद के रनखंडी से 3, टीचर कॉलोनी और पुलिस स्टेशन से 2-2, स्टेट बैंक, टीचर कॉलोनी, शिव पुरम कॉलोनी, पंजाबी बाग, सब्जी मंडी, तहसील और अलीपुरा से एक-एक मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं.
--नानौता कस्बे से 8 और आभा से एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
--पूवारका के कैलाशपुर से 6, सलेमपुर भूखेड़ी और कोलकी रंगढ़ से एक-एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
--नागल से चार खजूर वाला से एक और मीरपुर से तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है
--नकुड़ के सिरस्का से 2, मोहल्ला छत्ता, सुगतपुरा, नारायणपुर और साबामाज़रा से एक एक रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
--मुजफ्फराबाद के शाहपुर,चांद नगर, खुर्रमपुर , सरदारी और मुजफ्फराबाद से एक-एक रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.
--सढौली कदीम के सिहाली, बादशाही बाग, कस्बा बेहट और बरकपुर से एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
--बलिया खेड़ी के हसनपुर भलस्वा से दो और दतौली रंगढ़ से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
--गंगोह के धनवा से दो और इलाही बख्श से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
--रामपुर मनिहारान के उमरी कला से एक रिपोर्ट पॉजिटिव है जबकि अन्य स्थानों से 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें