मंगलवार, 29 सितंबर 2020

रोबोट मशीन से की गई नाला सफाई

मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के निर्देश पर वार्ड संख्या 8 श्री आबिद अली एवं वार्ड संख्या 11 राहुल पवार सभासद  के वार्डों में रोबोट मशीन एवं मैनुअली नाला गैंग के सफाई मित्रों के माध्यम से तली झाड़ नालों की सफाई कराई गई l इसमें मदीना चौक से लेकर सरवट फाटक तक तथा मोहल्ला भरतिया कॉलोनी में बहुत संकीर्ण स्थल पर नाला सफाई होने से क्षेत्रीय नागरिकों द्वारा स्थल पर मांगे पालिका अध्यक्ष से प्रसन्नता व्यक्त की गई इसके अतिरिक्त वार्ड 14 ,43,7 व मुख्य मार्केट भगत सिंह रोड लोहिया बाजार बघरा तांगा स्टैंड आदि स्थलों पर मैनुअली सैनिटाइजर का कार्य कराया गया lमाननीय पालिका अध्यक्ष महोदया के निर्देश पर आज नगर के विभिन्न मोहल्लों में पानी के अवैध कनेक्शनों को वैध करने का अभियान भी चलाया गया l निरीक्षण के दौरान माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय के साथ श्री आबिद अली श्री राहुल पवार अन्य सभासदगण तथा स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी मौजूद रहे l



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...