गुरुग्राम । लक्ष्मण विहार स्थित पीजी में शनिवार शाम एक वकील ने दिल्ली पुलिस से सेवानिवृत्त एएसआई पिता की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली।
पुलिस के अनुसार सेक्टर-9ए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक डागर ने बताया कि सेवानिवृत्त एएसआई के दूसरे बेटे मंजीत के बयान पर वकील के खिलाफ हत्या और उसके ससुरालियों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। धनवापुर गांव निवासी राजवीर दहिया (62) ने लक्ष्मण विहार के मकान नंबर-1000 में एक पीजी बना रखा था। इसकी देखभाल वह और उनका वकील बेटा रविंद्र करते थे। दूसरे बेटे मंजीत का ट्रैक्टर-ट्रॉली का काम है। राजवीर ने पीजी के प्रथम तल पर अपना कमरा बना रखा था। शनिवार सुबह वे पीजी में थे। दोपहर बाद उनका बेटा रविंद्र भी आ गया। दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो गई। रविंद्र ने लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर बेड पर बैठे पिता की कनपटी पर दो गोलियां मार दीं। इसके बाद अपने सिर में भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें