शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर वेबिनार 14 सितंबर को

मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु आगामी 14 सितंबर ,सोमवार से 5 दिवसीय वेबीनार का आयोजन माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा, जिसमें जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा राजकीय विद्यालयों के समस्त शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। इस संबंध में जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी में प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रचार प्रसार से संबंधित समिति की एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें आगामी सोमवार से होने वाली वेबीनार की रूपरेखा निश्चित कर ली गई है।



ज्ञातव्य है उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा एक 6 सदस्य समिति का गठन, राजकीय इंटर कॉलेज कम्हेढ़ा के प्रधानाचार्य रणवीर सिंह की अध्यक्षता में किया गया है इस समिति में डॉ विकास कुमार प्रधानाचार्य एसडी इंटर कॉलेज मीरापुर, डॉक्टर कंचन प्रभा शुक्ला, प्रधानाचार्य जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी, श्रीमती सारिका जैन प्रधानाचार्य, जैन कन्या इंटर कॉलेज शहर, तेजेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल अलीपुर अटेरणा, तथा डॉक्टर वशिष्ठ भारद्वाज, प्रवक्ता जैन इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर को शामिल किया गया है आज प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक मोहम्मद अल्ताफ की अध्यक्षता में इस समिति की बैठक स्थानीय जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी मुजफ्फरनगर में संपन्न हुई जिसमें सोमवार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, पर होने वाली पांच दिवसीय वेबीनार की रूपरेखा फाइनल कर ली गई। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक मोहम्मद अल्ताफ ने बताया कि वेबीनार के माध्यम से, जिले के समस्त माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्य, राष्ट्रीय शिक्षा नीति सही प्रकार से विद्यालय में अपनाए जाने के लिए , प्रशिक्षित किए जाएंगे जाएंगे। उन्होंने बताया पांच दिवसीय वेबीनार में प्रत्येक दिन 3 सत्र आयोजित किए जाएंगे जो सुबह 10:30 बजे से 1:40 तक संपन्न होंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...