रविवार, 20 सितंबर 2020

रालोद नेताओं और कैमिस्ट एसोसिएशन ने अनुज कर्णवाल के परिवार को आर्थिक सहायता की मांग

मुज़फ़्फ़रनगर। मोरना में मेडिकल स्टोर संचालक हत्याकांड में विभिन्न संगठनों के नेताओं के मोरना पहुंचने का सिलसिला जारी है। रालोद नेताओं और कैमिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने आज मोरना पहुंच कर परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की। 


आज रालोद नेता अजित राठी, विदित मलिक, डॉ अमित ठाकरान, गौरव राठी ने मृतक के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद व न्याय का भरोसा दिलाया। मीडिया से बात करते हुए जिलाध्यक्ष अजित राठी ने सरकार की घोर निंदा की।



दूसरी ओर दवा मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल दवा व्यापारी अनुज कर्णवाल (कर्णवाल मेडिकल स्टोर) के परिवार वालों को अपनी शोक संवेदनाओं को व्यक्त करने के लिए जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान के नेतृत्व में परिवार से मिला जिसमें जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने शासन से मांग की है की मृतक दवा व्यापारी अनुज कर्णवाल जिसकी छोटी-छोटी दो बेटियां हैं जो कक्षा 7 और 11 में अभी पड़ ही रही है और मेडिकल स्टोर को संचालन करने के लिए कोई भी व्यक्ति उनके परिवार में नहीं है अतः शासन को इस बात का संज्ञान लेते हुए परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करनी चाहिए और जल्द से जल्द  हत्यारों को गिरफ्तार कर  उन्हें कड़ी से कड़ी सजा  दी जानी चाहिए , जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान ने सरकार से मुआवजे की मांग करते हुए मृतक दवा व्यापारी के परिवार की बेटियों को भी 25 25 लाख की आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए और मृतक आश्रित परिवार को सुरक्षा भी प्रदान करनी चाहिए और दवा व्यापार से जुड़े व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस देने की प्रक्रिया को तेज एवं सुलभ कर देना चाहिए,आज दवा व्यापारीयो के प्रतिनिधि मंडल ने  यज्ञ में आहुति देकर ईश्वर से मृतक दवा व्यापारी  अनुज कर्णवाल की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करी। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से प्रमोद मित्तल (जिला संयोजक)संजय गुप्ता (जिला महामंत्री) सतीश तायल (कोषाध्यक्ष)संजीव वर्मा (उपाध्यक्ष) राजेश जुनेजा (संगठन मंत्री) सचिन त्यागी (सदस्य व्यापार बंधु उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड) अमित वत्स (जिलाध्यक्ष सर्व ब्राह्मण महासभा) अरुण प्रताप सिंह (राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल) मदनलाल अरोरा, सत्यप्रिय चौधरी आदि दवा व्यापारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...