शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

फेसबुक के प्यार में प्रेम दीवानी पहुंची महाराष्ट्र से बुढाना

टीआर ब्यूरो 



मुजफ्फरनगर। फेसबुक के प्यार में बंधी एक युवती महाराष्ट्र से अपने प्रेमी के साथ बुढ़ाना चली आई। यही नहीं युवती ने अपने प्रेमी के अकाउंट में लाखों रूपए की ट्रांजेक्शन भी की। महाराष्ट्र पुलिस ने लोकेशन के आधार पर बुढ़ाना कोतवाली में आमद कराई। बुढ़ाना से बरामद की गई यूवती को महाराष्ट्र से आये परिजनों को सुपुर्द कर दिया।


कस्बे के मौहल्ला कस्सावान का रहने वाला आमिर पुत्र अकरम महाराष्ट्र में फेरी करके बिजली के उपकरण बेचने का कार्य करता है। आमिर की महाराष्ट्र के जनपद सांगली की कालोनी जथ निवासी एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती हो गई। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। आमिर ने अपनी प्रेमिका से ऑनलाईन एक लाख से अधिक रूपये अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवाए। पांच दिन पहले आमिर अपनी प्रेमिका को उसके घर से भगाकर बुढ़ाना ले आया। युवती के पिता खलील शेख ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट अपनी कालोनी जथ के थाने में दर्ज करवाई। शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे महाराष्ट्र पुलिस युवती के परिजनों के साथ बुढ़ाना कोतवाली पहुंची। महिला इंस्पेक्टर पीएम मुजावर ने बुढ़ाना कोतवाली में अपनी आमद कराते हुए घटना से अवगत करवाया। महाराष्ट्र पुलिस ने बुढ़ाना पुलिस के सहयोग से मोबाइल की लोकेशन के अनुसार कस्बे के मौहल्ला कस्सावान मे दबिश दी। पुलिस ने आमिर के घर से युवती को बरामद कर लिया। आमिर पुलिस को घर पर नही मिला। थाना जथ की महिला इंस्पेक्टर पीएम मुजावर ने बताया कि उनके थाने में अंजुम की गुमशुदगी दर्ज है। महाराष्ट्र पुलिस व युवती के परिजन युवती को अपने साथ लेकर महाराष्ट्र चले गए।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...