शामली। कांधला थाना क्षेत्र के गांव सुन्ना में एक युवक का पेड से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करते हुए मामले की सूचना परिजनों को दी। युवक की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होने कुछ लोगों पर प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। वही पुलिस ने मामले में कार्यवाही करने का आश्वासन देकर परिजनों को शांत किया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कांधला क्षेत्र के गांव सुन्ना के जंगल में शनिवार सवेरे एक युवक का शव पेड से लटका हुआ मिला। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शव को देखा तो उनमें सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना कांधला पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया तो युवक की पहचान सोनू पुत्र रघुवीर कश्यप उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सुन्ना के रूप में हुई। सूचना पर पहुंचे परिजनों में मृतक युवक को देख कोहराम मच गया। उन्होने कुछ लोगों पर प्रेम प्रसंग के चलते हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मामला बढता देख सीओ शामली प्रदीप कुमार व थाना कांधला एसओ कर्मवीर सिंह पुलिस फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे परिजनों को कार्यवाही करने का आश्वासन देकर मामला शांत किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में जांच पडताल शुरू कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें