लखनऊ । पंचायत चुनाव में निर्वाचन आयोग पुराने प्रत्याशियों को तगड़ा झटका देने की तैयारी कर रहा है।
चुनावी खर्च जमा न करने के कारण उन्हें डिबार किया जा सकता है। इस वर्ष चुनाव आयोग नई गाइड लाइन जारी करने जा रहा है। नई गाइड लाइन के अनुसार जिन प्रधानों, बीडीसी औऱ जिला पंचायत सदस्यों ने गत चुनाव के खर्च का ब्यौरा नहीं दिया है वे डिबार हो सकते हैं। इसमें हारे और जीते दोनों आएंगे। नई गाइडलाइन में प्रत्याशियों को फार्म भरते समय इस विवरण को भी भरना होगा। इस नई गाइड लाइन की जानकारी होते ही प्रधानों के होश उड़ गये हैं। प्रधानों के अनुसार नब्बे प्रतिशत लोगों ने चुनाव खर्च का विवरण चुनाव आयोग को नहीं दिया है। इसके कारण प्रत्याशी विकल्प भी तलाश रहे हैं। बीडीसी और प्रमुख का चुनाव लड़ चुके एक प्रत्याशी जो कि इस बार भी प्रमुख के दावेदार हैं ने बताया कि इस स्थिति में परिवार का अन्य कोई सदस्य चुनाव लड़ेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें