नई दिल्ली। तिमारपुर इलाके में एक 15 वर्षीय लड़के ने पबजी खेलने के लिए अपने दादा के पेंशन खाते से एक ऑनलाइन वॉलेट में 2.34 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए।
दादा की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच के बाद इस केस को सुलझाने के बाद जानकारी दी। एंटो अल्फोंस, पुलिस उपायुक्त (द्वारका) ने बताया कि दो महीने की अवधि में, लड़के ने अपने 65 वर्षीय दादा के खाते से 2.34 लाख रुपये ट्रांसफर किए। तब तक कि आदमी को ट्रांसफर के बारे में खबर नहीं थी। बाद में पता चलने पर उसने शिकायत की तो उसका पोता ही आरोपी निकला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें