शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

पानीपत खटीमा राजमार्ग के निर्माण की प्रक्रिया शुरू

मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान के प्रयास के बाद पानीपत खटीमा 709 ए डी हाईवे निर्माण को लेकर एनएच के इंजीनियरों की टीम में स्थानीय राजस्व विभाग की टीम के साथ पैमाइश का कार्य शुरू कर दिया है। टीम द्वारा स्थानीय किसानों को मौके पर बुलाकर नापतोल की जा रही है। पानीपत खटीमा हाईवे निर्माण को लेकर धीरे धीरे निर्माण प्रक्रिया शुरू हो गई है। एनएच 709 ए डी निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए पिछले 3 दिनों से एनएच के इंजीनियरों की तीन टीमें पैमाइश के कार्य में जुटी हुई है। गुरुवार को भी एन एच के इंजीनियरों की टीम एवं स्थानीय राजस्व विभाग की टीम हाईवे के निर्माण के अंतर्गत सड़क किनारे स्थित खेतों की पैमाइश का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान एनएच के इंजीनियरों की टीम के द्वारा स्थानीय राजस्व विभाग की टीम को साथ लेकर किसानों को मौके पर बुलाकर उनके समक्ष ही पैमाइश का कार्य किया जा रहा है। गुरुवार को टीम द्वारा कवाल के आसपास हाईवे के अगल बगल में पढ़ने वाली भूमि की पैमाइश का कार्य किया गया। इस दौरान एनएचके इंजीनियर गौरव सिंह चौहान ने बताया कि यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जिस दिन से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा उसके मात्र 18 महीने में ही पूरा प्रोजेक्ट कंप्लीट कर लिया जाएगा। एन एच के इंजीनियरों द्वारा की जा रही पैमाइश को लेकर किसानों की धड़कनें बढ़ीं 709 ए डी हाईवे निर्माण को लेकर एन एच के इंजीनियरों एवं स्थानीय राजस्व विभाग की टीम द्वारा की जा रही कृषक भूमि की पैमाइश को लेकर किसानों की धड़कन तेज हो गई हैं। अभी तक भी इंजीनियरों की टीम किसानों को यह नहीं बता पा रहे है कि सड़क के मध्य से उनके खेतों में कुल कितना रकबा हाईवे अधिग्रहण करेगा। एन एस के इंजीनियरों की टीम द्वारा अभी केवल सड़क के दोनों और केवल लंबाई में पैमाइश की जा रही है और दोनों और स्थित खेतों के खसरा नंबर एवं किसानों के नाम ही लिए जा रहे हैं। जबकि किसान मौके पर मौजूद पैमाइश करने वाले इंजीनियरों से हाईवे के अधिग्रहण में जाने वाली भूमि की गहराई के बारे में पूछते हैं तो टीम कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...