गुरुवार, 3 सितंबर 2020

पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कई सड़कों का लोकार्पण किया

मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा नगर पालिका परिषद द्वारा निर्मित कराई गई कई सड़कों का लोकार्पण किया गया l सर्वप्रथम वार्ड संख्या 25 मैं दो मुख्य सड़कें एवं उनकी लिंक गली का लोकार्पण किया गया l इस अवसर पर स्वर्गीय  सुनील शर्मा  की धर्मपत्नी पूर्व सभासद एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे l तत्पश्चात श्री प्रियांशु जैन सभासद वार्ड संख्या 19 तथा और श्री ओम सिंह वार्ड संख्या 26 माननीय सभासद के वार्डों में उनके साथ सड़कों का लोकार्पण किया गया l सड़के बनाए जाने से स्थानीय नागरिक काफी खुश नजर आए और उन्होंने पालिका अध्यक्ष का आभार जताया l पालिका अध्यक्ष महोदया ने भी उनका अभिवादन स्वीकार कियाl तत्पश्चात शहर के सबसे प्रमुख नाला जो रुड़की चुंगी, रामपुरी लद्धावाला ,रामलीला टीला, गणेश चौक से होते हुए आई पी एस वन काली नदी में प्रवाहित होता है l इस नाले की सफाई को पालिका प्रमुख द्वारा बड़ी ही गहनता और गंभीरता से लेते हुए कल दिनांक 3 सितंबर से नाले की टेल की तरफ से जेसीबी मशीन के माध्यम से सैकड़ों डंपर सिल्ट नाले से निकलवाई गई l यह दुर्गम स्थल है तथा वहां जेसीबी मशीन को घुसाना भी बहुत मुश्किल कार्य है l स्थानीय नागरिकों का कहना है कि लगभग पिछले 50 वर्षों से इस स्थल की जेसीबी मशीन के माध्यम से सफाई का कार्य नहीं हुआ है l इस सफाई के होते ही नाले के फ्लो मैं बड़ी ही तेजी आई और लगभग 4 फुट पानी नाले में डाउन हुआ l यह विचित्र स्थिति है की यहां नाले की चौड़ाई 18 फुट एवं 10 फुट गहराई है l इस बड़े नाले में शहर का लगभग आधे पानी की निकासी है l 11 से भी अधिक बड़े नाले की इससे कनेक्टिविटी है l इस नाले की टेल की तरफ से सफाई होने से शहर के काफी मोहल्लों से जलभराव की समस्याओं से निदान होना स्वाभाविक है l इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल,सभासदपति नरेश खटीक, सभासदगण 


श्अरविंद श्री अमित बॉबी, हनी पाल व संबंधित विभागीय लिपिकगण अशोक ढींगरा, संजय गुप्ता, श्विजेंद्र सिंह,  मनोज बालियान,  रजत कुमार स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी , एसके बिट्टू एवं स्थानीय नागरिक प्रथक प्रथक स्थलों पर मौजूद रहेl बाद में पालिका अध्यक्ष महोदया द्वारा प्रेमपुरी कूड़ा डलावघर का निरीक्षण करते हुए जेसीबी मशीन एवं डंपर के माध्यम से कूड़े का निस्तारण कराया गया l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...