सोमवार, 7 सितंबर 2020

नेत्रदान एवं अंगदान विषय पर बेबिनार

टीआर ब्यूरो l



मुजफ्फरनगर l भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट व किर्ति शाखा द्वारा संस्कृति सप्ताह के अष्टम कार्यक्रम के अन्तर्गत "नेत्रदान एवं अंगदान" विषय पर जागरूकता हेतु एक अत्यंत महत्वपूर्ण वार्ता *जूम एप पर दिनांक 6 सितम्बर 2020 दिन रविवार सायं 7.00 बजे* आयोजित की गई।


       कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा संस्थापक परमकीर्ति शरण द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया। श्रीमती मोनिका शर्मा ने वन्दे मातरम् गीत किया अध्यक्ष सुनील गर्ग ने सभी का अभिनंदन व स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन अजय अग्रवाल एडवोकेट द्वारा किया गया।


           अपने समाज में नेत्रदान व अंगदान के विषय में व्यापक जागरूकता आये, इस विषय के सामाजिक और चिकित्सा जगत से जुड़े हुए बहुत सारे विषय होते हैं जिसके विषय में कई बार समुचित जानकारी का अभाव नयी-नयी भ्रान्तियों को जन्म दे देता है। समाज में इस विषय में सही जानकारी देने और इसकी स्वीकार्यता को बढ़ाने के लिए गाजियाबाद से *श्री राकेश कुमार अग्रवाल( प्रांतीय चैयरमेन) देहदान - अंगदान प्रकल्प भारत विकास परिषद पश्चिम उत्तर प्रदेश* ने बहुमूल्य वार्त्ता से हम सभी को लाभान्वित किया।


      उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि अन्जान व्यक्ति को दी गई वस्तु ही दान कहलाती है परिचित को दी गई वस्तु *सहायता* तो हो सकती है पर दान नहीं बिना किसी अपेक्षा के अनजान व्यक्ति को दी गई वस्तु ही दान कहलाती है। हम अपने शरीर से इस प्रकार दान दे सकते हैं।


*शरीर से जीते जी किये जाने वाले दान* : रक्त दान (प्लेटेट्स,प्लाज्मा या फोन मेरो दान /स्टेम सैल, गुर्दे,लीवर या पैनक्रियाज


*मरने के बाद*: नेत्रदान, अंगदान हृदय इत्यादि (ब्रेन डैड केस में ही)


*सम्पूर्ण देह*: चिकित्सा जगत के शोध व मेडिकल के विद्यार्थियों के लिए


   उन्होंने कहा कि इसके लिए एक बड़े जनजागरण की आवश्यकता है।


      इस कार्यक्रम में हमें श्री तरुण शर्मा जी (राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री),श्री केशव गुप्ता जी ( राष्ट्रीय चैयरमेन समर्पक),श्री अनुराग दुबलिश जी (राष्ट्रीय मंत्री),श्री नरेश गोयल जी (क्षेत्रीय मंत्री), मेज़र एस.पी.गौड जी (प्रा० संरक्षक),श्री एस.एन.बंसल जी (प्रा० अध्यक्ष) एवं समस्त प्रांतीय, जिला दायित्वधारियों व शाखा सदस्यों का सानिध्य प्राप्त हुआ।


            


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...