टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l मीनाक्षी चौक पर दरोगा से मिलकर दीपक गम्भीर दलित चिंतक चीफ वाल्मीकि क्रान्ति दल ने पीडित सफाई कर्मचारियों को लेकर नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के द्वारा कैराना निवासी इमरान ठेकेदार के विरोध मे बयान दर्ज कराये पूर्व सफाई ठेकेदार इमरान ने 300 सफाई कर्मचारियों को लेकर शहर की सफाई का कार्य कराने के लिए प्रत्येक सफाई कर्मचारी से 15000-15000 रुपये लिए और तीन तीन माह का वेतन लेकर फरार हो गया। इससे पहले A2Z कम्पनी भी सफाई कर्मचारियों का 5-5 माह का वेतन लेकर फरार हो गयी लेकिन नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर व शासन प्रशासन ने पीडित सफाई कर्मचारियों का ना तो काम मिला ना काम का दाम पिछले 1-2 वर्ष से कोई सुनवाई नही हो रही। लेकिन आज पीडित सफाई कर्मचारियों की जायज मांग को लेकर वाल्मीकि क्रान्ति दल ने आवाज बुलंद कर पीडित कर्मचारियों के हित मे कानूनी लडाई लडेगा। वाल्मीकि क्रान्ति दल के महासचिव महक सिंह वाल्मीकि, गोपाल सुधाकर रा0उपाध्यक्ष,राजेश राजोरिया रा0 सचिव, मनोज सौदाई ऐडवोकेट रा0 लीगल एडवाइजर, व सोन, तेजपात, महाबीर, रणबीर, संगीत, सुनीता, स्वीटी, पूनम, स्नेहा आदि सफाई कर्मचारी के बयान दर्ज कराये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें