टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा लॉकडाउन के चलते रुड़की रोड पर जेसीबी मशीन एवं नाला गैंग के सफाई मित्रों से नालों की तली झाड़ सफाई अपने सामने स्लैप हटवाकर कराई गई आज यह नाला सफाई अभियान माया पैलेस सहारनपुर अड्डे की सामने से कराया गया इसके अतिरिक्त वार्ड संख्या 39 सलीम अंसारी सभासद के वार्ड में रोबोट मशीन के माध्यम से नाला सफाई का कार्य कराया गया साथ ही फ्रेंड्स कॉलोनी वार्ड संख्या 31 सभासद सलैक चंद के वार्ड में मैनुअली नाला गैंग के सफाई मित्रों से सफाई कराई गई तत्पश्चात पालिका अध्यक्ष द्वारा रामपुरी कूड़ा डला घर पर जेसीबी और डंपर के माध्यम से कूड़े का निस्तारण अपने सामने खड़े होकर कराया गया इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल सभासद अरविंद धनगर व्यापारी नेता सरदार बलविंदर सिंह मुकेश धीमान पवन कुमार महेंद्र त्यागी स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे lo
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें