मुजफ्फरनगर l आदर्श कॉलोनी निवासी मननू धीमान की आत्महत्या के मामले में आज परिजनों द्वारा दोनों फाइनेंसरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया हैl
पुलिस सूत्रों के अनुसार दी गई तहरीर में बताया गया है कि फाइनेंसर द्वारा मन्नू का उत्पीड़न किया जा रहा था l जिसके चलते मननु ने कल जहरीले पदार्थ का सेवन करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली l मन्नू का शव बागोवाली बाईपास पर पुलिस द्वारा कल देर रात्रि बरामद किया गया था l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें