शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

मुजफ्फरनगर में धरना देने वाले रालोद नेताओं व कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज


मुजफ्फरनगर । प्रशासन ने बिना इजाजत कलेक्ट्रेट परिसर धरना प्रदर्शन करने के आरोप में रालोद जिलाध्यक्ष समेत 11 नेताओं के खिलाफ नामजद व 70 अज्ञात कार्यकर्ताओं के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज की गयी है। उन पर पर कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लघंन करते हुए महामारी फैलाने का आरोप है।


कृषि विधेयकों के विरोध में रालोद ने कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दिया था। आरोप है कि उन्होंने धारा 144 का उल्लंघन किया व कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन न करते हुए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेसिंग न करते हुए मुंह पर मास्क नहीं लगाए। थाना सिविल लाइन में पुलिस की तरफ रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी, प्रवक्ता अभिषेक चौधरी, पूर्व एमएलसी मुस्ताक चौधरी, युवा जिलाध्यक्ष हर्ष चौधरी, चेयरमैन कृष्णपाल सिंह , ब्रह्म सिंह बालियान , पूर्व विधायक राजपाल बालियान, गजेन्द्र सिंह बालियान, पकंज राठी, अमित सहरावत, धर्मेन्द्र तोमर व 70 अज्ञात के खिलाफ महामारी फैलाने व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धरने की वीडियो भी बनायी थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...