मुजफ्फरनगर । मोरना में मैडिकल स्टोर संचालक की हत्या के बाद वहां लगाए गए पलायन के पोस्टर मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के कहने पर हटा दिए गए।
मोरना में मृतक व्यापारी के घर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान सहित लगभग हर राजनीतिक दल से जुडे लोग पहुंचे। विपक्षी दल कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भाजपा सरकार को कोसते नजर आए।
दो दिन पूर्व व्यापारी अनुज कर्णवाल हत्या के बादआरोपियो की गिरप्तारी नहीं होने पर क्षेत्रवासियो में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। शनिवार को मृतके के परिजनो को सान्त्वना के लिए राजनीतिक दलों के नेताओं का जमावड़ा लगा रहा, विपक्षी दल सपा के नेताओं ने प्रदेश सरकार पर सवालिया निशान लगाए, वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने परिजनों को सांत्वना देकर हर संभव मदद का आश्वासन दिलाया।
केन्द्रीय राज्यमंत्री ने इस मामले को लेकर एडीजीपी को फोन से अवगत कराते हुए पुलिस कप्तान के घटनास्थल पर ना पहुंचने पर नाराजगी जताई। उन्होने पुलिस कप्तान को निर्देश दिए कि व्यापारियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। व्यापारी वर्ग को किसी भी सुरत मे पलायन नही करने दिया जायेगा। अगर व्यापारियो ने पलायन किया तो जिले की पुलिस भी पलायन करने के लिए तैयार रहे। इस मोके पर भाजपा के डा वीरपाल र्निवाल, अमित राठी, जिला पंचायत सदस्य अध्यक्ष पति अर्जून तोमर, जिला पंचायत सदस्य पति हरीश राठी, ज्ञानेंद्र गुजर, अजय कृष्ण शास्त्री, डा बीरपाल सहरावत, ब्रजवीर डारेक्टर, महेंद्र चौहान,रविंद्र चोधरी, प्रधान प्रकाशवीर आदि मौजूद र
हे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें