टीआर ब्यूरो l
मेरठ l मेडिकल कॉलेज में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसका शव बदल गया। अंतिम
संस्कार के समय परिजनो ने अचानक चेहरा देखा तो इसका खुलासा हुआ। मेरठ डीएम अनिल ढींगरा ने मामले में जांच का आदेश दिया है। एडीएम सिटी और सीएमओ को जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। डीएम ने कहा कि इस मामले में दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा, सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मोदीनगर निवासी गुरबचन लाल को मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। इसी दौरान पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं। शनिवार को मेरठ मेडिकल कॉलेज में ही इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए शव पैक करके दे दिया गया। रविवार की सुबह जब शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था तो परिजनों ने शव का चेहरा देखा तो वे आश्चर्यचकित रह गए। वह शव गुरु वचन लाल का नहीं था। इसके बाद मेरठ प्रशासन को सूचना दी गई ।मेरठ डीएम अनिल ढींगरा ने तुरंत इस मामले में संज्ञान लेते हुए एडीएम सिटी अजय कुमार तिवारी और सीएमओ डॉक्टर राजकुमार जांच टीम गठित कर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। डीएम ने कहा है कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मेरठ मेडिकल कॉलेज में इसके बाद हंगामा मच गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें