मुजफ्फरनगर l जिले सहित प्रदेश भर में मशहूर हकीम रब्बानी की अचानक मृत्यु से लोग दंग रह गएl
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर सहित प्रदेश भर में प्रसिद्ध हकीम रब्बानी की देर रात मृत्यु हो गई l जैसे ही उनकी मृत्यु की खबर शहर भर में फैलनी शुरू हुई तो शहर भर में लोग सदमे में आ गए तथा परिजनों में कोहराम मच गया l आपको बता देगी हकीम रब्बानी पुरानी से पुरानी बीमारियों को ठीक करने के माहिर थे l उनकी मौत की सूचना पर उनके मरीजों सहित अन्य लोगों में भी सदमे का माहौल है l शोक व्यक्त करने वालों की उनके घर के बाहर भीड़ लगी हुई है l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें