टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l सहारनपुर मुजफ्फरनगर हाईवे 59 पर मलिरा कट के पास मोटरसाइकिल की आमने सामने से जबरदस्त टक्कर से 5 लोग घायल हो गए l
रोहाना मुजफ्फरनगर सहारनपुर हाईवे 59 पर मलीरा कट के पास मुजफ्फरनगर की तरफ से आ रही स्पीड से मोटरसाइकिल सवार वह दूसरी मोटरसाइकिल सहारनपुर की तरफ से कट क्रॉस करने से मोटरसाइकिल की आमने सामने से जबरदस्त भिड़ंत जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें 3 पुरबालियान के बताए जा रहे हैं
दो बाननगर के बता जा रहे हैं जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल है पता लगते ही रोहाना पुलिस व पीआरबी2193 चंद मिनटों पर घटनास्थल पर पहुंची टोल की एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भेज
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें