मुजफ्फरनगर। कोरोना काल में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय के अन्तर्गत जनपद में महाविद्यालयों में परीक्षा का दौर लौटता नजर आया। यहां बनाये गये परीक्षा केन्द्रों पर भारी सुरक्षा व्यवस्था और कोविड गाइडलाइन के अनुसार युनिवर्सिटी कोर्स के अन्तर्गत परीक्षाओं का आयोजन प्रारम्भ हो गया है। परीक्षार्थियों को मास्क के साथ प्रवेश दिया गया तो संक्रमण से बचने के लिए परीक्षार्थी सेनिटाइजर का बार बार प्रयोग करते हुए देखे गये।
सरकार ने अंतिम वर्ष के पाठ्यक्रम में अध्ययनरत महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की परीक्षाएं आयोजित कराने को हरी झंडी प्रदान कर दी थी। इसके लिए ये परीक्षाएं पूरी तरह से कोविड गाइड लाइन के साथ आयोजित कराने के निर्देश दिये गये थे। आज सोशल डिस्टेंस के साथ यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं प्रारम्भ हो गयी। इसके साथ ही जनपद में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के अन्तर्गत अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा शुरू की गयी है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन और शासन के दिशा निर्देशों के साथ मंगलवार से जनपद में महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन प्रारम्भ हुआ है। उन्होंने बताया कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा आयोजित कराने के लिए जनपद में 25 महाविद्यालयों में परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इन केन्द्रों पर सेनिटाइजर के साथ ही अन्य कोविड व्यवस्था की गयी हैं। आज परीक्षा की प्रथम पारी में सवेरे सात बजे से परीक्षा शुरू हुई है। यह परीक्षा एक दिन में तीन पालियों में आयोजित कराई जा रही हैं। परीक्षाओं का यह दौर 5 अक्टूबर तक चलेगा। आज परीक्षा केन्द्रों पर जहां शिक्षक परीक्षार्थियों की तलाशी में नकल का सामान तलाशने में जुटे रहे, वहीं परीक्षार्थी मास्क और सेनिटाइजर लेकर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें