शनिवार, 12 सितंबर 2020

कोरोना ने ली नौ लोगों की जान

मेरठ। वेस्ट यूपी के मेरठ , सहारनपुर समेत वेस्ट यूपी के जिलों में अभी कोरोना का कहर बेकाबू है। 


शुक्रवार को मेरठ में रिकार्ड 222 और कोरोना पॉजिटिव मिले। पांच की मौत हो गई। सहारनपुर में 121 और कोरोना पॉजिटिव मिले। एक की मौत हो गई। बिजनौर में 50, शामली में 57, बुलन्दशहर में 56, हापुड़ में 43 और संक्रमित मिले। मुजफ्फरनगर में 57 और पॉजिटिव मिले। दो की मौत हो गई। बागपत में 35 और संक्रमित मिले। बुलन्दशहर के एक व्यक्ति की मौत हो गई।


मेरठ में सीएमओ डा.राजकुमार ने बताया कि 20 पुलिसकर्मी, 10 बंदी समेत 222 और कोरोना पॉजिटिव मिले। उन्होंने तीन के मौत की पुष्टि की, जबकि मेडिकल कालेज के प्रवक्ता के अनुसार मेरठ के पांच समेत सात लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है।


सहारनपुर जिले में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को सहारनपुर के आरटीओ, आरआई, मेडिकल कालेज के डाक्टर व जिला विद्यालय निरीक्षक समेत कोरोना के 299 नए केस मिले हैं। अब तक कोरोना 71 लोगों की जान ले चुका हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...