मुजफ्फरनगर । पानीपत-खटीमा राजमार्ग मार्ग पर भूमि अधिग्रहण व समान मुआवजे की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने में दसवें दिन भी कोई समाधान न निकलने पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने महापंचायत को संबोधित करते हुए धरना जारी रखने का ऐलान किया है। नेशनल हाईवे की जद में आयी किसानों की भूमि के अधिग्रहण व समान मुआवजे को लेकर चल रहे अनिश्चित कालीन धरने में 2 सितंबर को महापंचायत का एलान किया गया था। बुधवार को बड़ी संख्या में किसान पंचायत में शामिल हुए जिन्हें सम्बोधित करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि एक-दो दिन में या तो किसानों की मांगों को पूरा कर लिया जाये वरना आर-पार की जंग होगी।
इस दौरान शामली- मुजफ्फरनगर के भाकियू जिलाध्यक्षों धीरज लाटियांन व कपिल ख़ाटियांन द्वारा दोनों जिलों के जिला गन्ना अधिकारी से वार्ता करते हुए गन्ना भुगतान के बारे में जानकारी ली गई। जिसमें बताया गया कि जिला मुज़फ्फरनगर में 75.11 प्रतिशत गन्ना भुगतान किया जा चुका है तथा शामली में चीनी मिलों पर अभी 650 करोड़ रुपये बकाया है। इस दौरान पंचायत की अध्यक्षता प्रभु सिंह व संचालन योगेश शर्मा जिला महासचिव व नीटू दुलहरा द्वारा किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक अमित सक्सेना, थानाध्यक्ष आदर्श मंडी सन्दीप बालियान, थानाध्यक्ष बाबरी नेमचंद सिंह,थानाध्यक्ष तितावी कपिल देव मय फोर्स के तथा भाकियू के मंडल महासचिव नवीन राठी, व दोनो जिलों के ब्लॉक अध्यक्ष, भाकियू के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक,जिला संगठन मंत्री विपुल निर्वाल सहित सैकड़ों की संख्या में भाकियू कार्यकर्ताओ सहित हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे। नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापनकिसानों की महापंचायत के दौरान भूमि अधिग्रहण के समान मुआवजे व भवन, स्कूल, दुकानों का मुआवजा आबादी के हिसाब से दिये जाने की मांग करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत व जिलाध्यक्ष धीरज लाटियांन ने किसानों की मांगों का एक ज्ञापन नायब तहसीलदार शामली को सौंपा।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें