टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l देर रात खेत में पानी चलाने गए किसान की हत्या से सनसनी फैल गई मौके पर पुलिस जांच में जुटी l
मिली जानकारी के अनुसार थाना भोराकला निवासी एक किसान सुखपाल देर रात परिवार में खेत पर पानी चलाने के लिए तय कर गया सुबह जब मैंने देखा तो घर वालों ने उसको ढूंढना शुरू किया तो किसान की लाश उसी के खेत में पड़ी मिली जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया l पुलिस का कहना है कि रात के अंधेरे में खेत पर जाते समय ही सुखपाल का सिर दुर्घटनावश किसी पेड़ से तेजी से टकराया और इसी चोट के कारण ज्यादा खून बह जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस इसी आशंका को लेकर जांच में जुटी है। जबकि परिजनों ने किसान सुखपाल की हत्या की आशंका भी पुलिस के समक्ष जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें