पैसा जीवन के लिए जरूरी है, लेकिन कई बार हमारी थोड़ी सी असावधानी के कारण पैसा हाथ से फिसल जाता है l कुछ वास्तु टिप्स पर अम्ल करेंगे तो कभी पैसे की किल्लत नहीं होगी l
छत पर कभी भी गंदगी या कूड़ा इकठ्ठा न होने दें l छत पर कूड़ा एकत्र होने से आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है l मानसिक परेशानियां भी हो सकती हैं l अलमारी या तिजोरी को पश्चिम दिशा की दीवार की तरफ रखना चाहिए जिससे उसका दरवाजा पूर्व दिशा की ओर खुले l इससे धन की वृद्धि होगी के धन रखने के स्थान पर साफ सफाई का ध्यान रखें l
नकद धन घर पर हमेशा उत्तर दिशा में रखी अलमारी में ही रखना चाहिए। कुछ अन्य मान्यताओं के अनुसार नकद धन को छोड़कर गहने व जवाहरात घर पर दक्षिण दिशा में रखे जाने चाहिए।
घर में जल से भरे पात्र को सदा उत्तर दिशा की ओर रखें l उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा माना जाता है, इसलिए इस दिशा में जल रखना सही रहता है l नल से कभी पानी नहीं टपकना चाहिए l इससे धन का क्षय होता है l घर मे कोई नल खराब हो तो उसे तुरंत मरम्मत कराएं l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें