मंगलवार, 1 सितंबर 2020

करेंगे ये उपाय तो हमेशा भरी रहेगी तिजोरी और नहीं होगा आर्थिक संकट

पैसा जीवन के लिए जरूरी है, लेकिन कई बार हमारी थोड़ी सी असावधानी के कारण पैसा हाथ से फिसल जाता है l कुछ वास्तु टिप्स पर अम्ल करेंगे तो कभी पैसे की किल्लत नहीं होगी l



छत पर कभी भी गंदगी या कूड़ा इकठ्ठा न होने दें l छत पर कूड़ा एकत्र होने से आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है l मानसिक परेशानियां भी हो सकती हैं l अलमारी या तिजोरी को पश्चिम दिशा की दीवार की तरफ रखना चाहिए जिससे उसका दरवाजा पूर्व दिशा की ओर खुले l इससे धन की वृद्धि होगी के धन रखने के स्थान पर साफ सफाई का ध्यान रखें l


नकद धन घर पर हमेशा उत्तर दिशा में रखी अलमारी में ही रखना चाहिए। कुछ अन्य मान्यताओं के अनुसार नकद धन को छोड़कर गहने व जवाहरात घर पर दक्षिण दिशा में रखे जाने चाहिए।


घर में जल से भरे पात्र को सदा उत्तर दिशा की ओर रखें l उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा माना जाता है, इसलिए इस दिशा में जल रखना सही रहता है l नल से कभी पानी नहीं टपकना चाहिए l इससे धन का क्षय होता है l घर मे कोई नल खराब हो तो उसे तुरंत मरम्मत कराएं l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...